आदतन बदमाश निकला छेड़छाड़ करने वाला टैक्सी ड्राइवर: युवती का वीडियो देखकर प्रबुद्धजनों ने पुलिस को सौंपा ज्ञापन, गिरफ्तार कर निकाला गया जुलूस

आदतन बदमाश निकला छेड़छाड़ करने वाला टैक्सी ड्राइवर
X

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

कोरिया जिले के बैकुंठपुर क्षेत्र में युवती से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जुलूस निकाला है।

कमालुद्दीन अंसारी- कोरिया। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के बैकुंठपुर में युवती से छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। आरोपी युवक को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उसका नगर क्षेत्र में जुलूस भी निकाला है। सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने और जनदबाव बढ़ने के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी के खिलाफ सख्त कदम उठाया गया।

मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला बैकुंठपुर थाना क्षेत्र का है। दो दिन पहले बस स्टैंड के पास एक युवती के साथ छेड़छाड़ की गई थी। आरोप है कि, टैक्सी चालक अरशद खान ने युवती के साथ अभद्र व्यवहार किया। पीड़िता ने बैकुंठपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी।

युवती ने स्वयं बनाया था वीडियो
घटना का वीडियो युवती द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किए जाने के बाद मामला तेजी से वायरल हुआ। इसके बाद मुस्लिम और ब्राह्मण सहित अन्य समाज के लोगों ने थाने पहुंचकर आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। जनदबाव और साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने आरोपी अरशद खान को गिरफ्तार किया। साथ ही घटना में प्रयुक्त आर्टिका कार को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।

पहले से ही अपराधी किस्म का है आरोपी
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी को कड़ी सुरक्षा में बैकुंठपुर नगर क्षेत्र में घुमाया। इस दौरान पुलिस ने महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वालों के लिए सख्त संदेश दिया। बताया जा रहा कि, आरोपी आदतन अपराधी किस्म का है और उसके पुराने आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story