सिंधी पंचायत-अग्रवाल महासभा का हल्ला बोल: महापुरुषों पर आपत्तिजनक टिप्पणी का विरोध, अमित बघेल के खिलाफ सौंपा ज्ञापन

ज्ञापन सौंपने सिटी कोतवाली बैकुंठपुर पहुंचे समाज के पदाधिकारी
कमालुद्दीन अंसारी - कोरिया। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के बैकुंठपुर में सिंधी पंचायत और अग्रवाल महासभा ने छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के नेता अमित बघेल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। समाज के पदाधिकारी सिटी कोतवाली थाने पहुंचे और ज्ञापन सौंपकर समाज के महापुरुषों के प्रति की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर कठोर कार्रवाई की मांग की।
महापुरुषों पर अभद्र टिप्पणी
सिंधी पंचायत और अग्रवाल महासभा ने अपने ज्ञापन में कहा कि 26 अक्टूबर को मीडिया में दिए एक बयान में अमित बघेल ने पूज्य महाराजा अग्रसेन जी, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और सिंधी समाज के आराध्य देवता श्री झूलेलाल जी के प्रति अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया है। महासभा का कहना है कि इस बयान से समाज की धार्मिक और सामाजिक भावनाएं गहराई से आहत हुई हैं।

सामाजिक सौहार्द्र पर संकट का आरोप
समाजजनों ने कहा कि इस प्रकार की टिप्पणियाँ सामाजिक सौहार्द्र और शांति व्यवस्था के लिए खतरा हैं। उन्होंने प्रशासन से आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।
उग्र आंदोलन की चेतावनी
महासभा ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो सर्वसमाज उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा। उन्होंने कहा कि समाज के महापुरुषों का अपमान किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
