सास-ससुर को जिंदा जलाने का आरोपी गिरफ्तार: बस से भागते समय रतनपुर में पकड़े गए, कोरिया पुलिस ने शहर में निकाला जुलूस

गिरफ्तार तीन आरोपी
X

पति-पत्नी की हत्या करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार 

कोरिया जिले के बड़े साल्ही गांव में पति-पत्नी की हत्या के मामले के तीन आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। पुलिस ने उनका शहर में जुलूस निकाला।

कमालुद्दीन अंसारी- कोरिया। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के अंतर्गत आने वाले बड़े साल्ही ग्राम में 14 अक्टूबर की रात्रि हुए दोहरी हत्याकांड में 6 दिन बाद कोरिया पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस हत्याकांड के मामले में कोरिया पुलिस अधीक्षक रवि कुर्रे ने बैकुंठपुर स्थित पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता कर पूरी जानकारी दी।

मिली जानकारी के मुताबिक, मामला पति-पत्नी की आपसी रंजिश के कारण शुरू हुई। जिसमें पत्नी के द्वारा अपने ससुराल से घरेलू समान लेकर अपने मायके में रह रही थी, जिससे आरोपी नाराज था। आरोपी सुरेश ठाकुर उर्फ कनपुरिया ने अपने ससुर से सामान से एवज में 10 लाख रुपए की मांग की थी। इसी बात पर हमेशा विवाद किया करता था।

घटना के दिन आरोपी सुरेश ठाकुर और उसका एक सहयोगी प्रदीप बैरागी घटनास्थल ग्राम बड़ेसाल्ही पहुंचने से पहले नजदीकी पेट्रोल पंप से लगभग 20 लीटर पेट्रोल लेकर रात्रि 11 बजे घर में गहरी नींद से सो रहे अपने सास- ससुर के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दिया। इस आग के कारण ससुर रायराम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि सास की मौत दो दिन बाद इलाज के दौरान हुई। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी फरार चल रहे थे।

रतनपुर से पकड़े गए आरोपी
एसपी रवि कुर्रे ने बताया कि, आरोपी सुरेश ठाकुर बहुत ही शातिर है। पुलिस को चकमा देने के लिए हमेशा मोबाइल बंद रखता था और लगातार अपना जगह बदल रहा था। परन्तु पुलिस को इनपुट मिला कि, आरोपी और उसका साथी बिलासपुर जिले के रतनपुर में बस से कहीं जा रहा है। जहां पर दबिश देकर पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जबकि तीसरे आरोपी सहदेव सूर्यवंशी को इन आरोपियों के सहयोग करने और एक नग देशी कट्टा एवं 7 नग जिंदा कारतूस के सहित गिरफ्तार किया। प्रेस वार्ता के बाद कोरिया पुलिस ने तीनों आरोपियों के गले पर तख्ती लटकाकर बैकुंठपुर शहर में जुलूस निकाला।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story