रसोई गैस से भरा ट्रक नाले में पलटा: बैक करते समय पुलिया से नीचे नाले में जा गिरा, बाल- बाल बची ड्राइवर की जान

रसोई गैस से भरा ट्रक नाले में पलटा : बैक करते समय पुलिया से नीचे नाले में जा गिरा, बाल- बाल बची ड्राइवर की जान
X

पलटा हुआ ट्रक 

कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर से करीब 10 किलोमीटर दूर मनसुख गांव के पास रसोई गैस से भरा ट्रक बैक होते हुए पुलिया से नीचे नाले में जा गिरा।

कमालुद्दीन अंसारी- कोरिया। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर से करीब 10 किलोमीटर दूर मनसुख गांव के पहले पड़ने वाले धनुहर नाले पर फिर एक बड़ा हादसा हुआ। रविवार सुबह करीब 8 बजे रसोई गैस से भरा ट्रक बैक होते हुए पुलिया से नीचे नाले में जा गिरा। गनीमत रही कि हादसे के दौरान ड्राइवर भी नाले में गिरा। लेकिन पानी होने की वजह से वह सुरक्षित बच गया।

मिली जानकारी के अनुसार, रविवार की सुबह करीब 8 बजे रसोई गैस से भरा ट्रक बैक होते हुए पुलिया से नीचे नाले में जा गिरा। इस घटना के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और लोगों ने तुरंत सिलेंडर के आसपास किसी भी तरह की अफरातफरी या आगजनी को रोकने के लिए स्थिति को संभाला। गनीमत रही कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई।

हादसों का ब्लैक स्पॉट बन चुका है पुल
स्थानीय लोगों के मुताबिक, इस पुल पर पहले भी सैकड़ों ट्रक बैक होकर पलट चुके हैं, जिससे यह जगह 'हादसों का ब्लैक स्पॉट' बन चुकी है।

धमतरी में धान से भरा ट्रक पलटा
धमतरी जिले में बाईपास ओवरब्रिज में ट्रक पलट गया। ओवरलोड के कारण हादसा हुआ। ट्रक राजिम से धान लेकर धमतरी आ रहा था। हादसे के बाद सैकड़ों क्विंटल धान सड़क पर बिखर गया। बताया जा रहा है कि, चालक सुरक्षित है। देर रात शहर के विंध्यवासिनी मंदिर के सामने रफ्तार का कहर देखने को मिला। इस दौरान कार चालक के तांडव से लोग बाल- बाल बचे। चालक ने अनियंत्रित कार से मंदिर के सामने खड़ी गाड़ी, नारियल, फूल दुकानों को टक्कर मार दी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story