दामाद ने पेट्रोल डालकर सास-ससुर को जिंदा जलाया: सोते समय वारदात को दिया अंजाम, हादसे में ससुर की मौत

दामाद ने पेट्रोल डालकर सास-ससुर को जिंदा जलाया
X

दंपत्ति का जलाया हुआ घर 

कोरिया जिले में दामाद ने घर में सो रहे ससुर और सास के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगाया था। जिसमें ससुर की घटना स्थल में ही जलने से मौत हो गई और सास घायल है।

कमालुद्दीन अंसारी- कोरिया। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले से एक हैरान कर देने वाल मामला सामने आया है। जहां जिले के अंतर्गत आने वाले बचरा पोड़ी पुलिस चौकी के ग्राम बड़ेसाल्ही में घर में सो रहे दंपत्ति आग की चपेट में आ गए। बता दें कि, हादसे में पति की मौत हो गई और पत्नी घायल है।

जानकारी के अनुसार, घटना के वक्त मृतक राय राम और उसकी पत्नी घर पर ही मौजूद थे। पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई। बताया जा रहा है कि, शुरुआती जांच के दौरान मृतक के दामाद ने पेट्रोल से घर में सो रहे ससुर राय राम और सास के ऊपर हमला किया था। जिसमें ससुर राय राम की घटना स्थल में ही जलने से मौत हो गई। जबकि सास के गंभीर रूप से घायल होने के बाद इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है। घटना स्थल फॉरेंसिंग टिम और जिले के उच्च पुलिस अधिकारी पहुंच कर पूरे मामले की विवेचना कर रहे है।


खैरागढ़ में शिक्षक दंपति की निर्मम हत्या
वहीं कुछ दिन पहले खैरागढ़ जिले के गंडई क्षेत्र के रोड अतरिया गांव में आज तड़के एक हृदयविदारक घटना सामने आई थी। जहां भदेड़ा मिडिल स्कूल के शिक्षक बाबूलाल सोरी (55 वर्ष) और उनकी पत्नी सुनती बाई सोरी (50 वर्ष) की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। यह वारदात सुबह लगभग 5 बजे की बताई जा रही है। घटना के समय घर में पति-पत्नी ही मौजूद थे। बताया जा रहा है कि सोरी दंपति के दो बेटे हैं। बड़ा बेटा भिलाई में पढ़ाई करता है जबकि छोटा बेटा खैरागढ़ में अध्ययनरत है। उनकी एक बेटी की शादी हो चुकी है।

आरोपी खेत में भागते हुए गिरफ्तार
पुलिस से मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हत्या का आरोपी भगवती मरकाम पिता बल्लू मरकाम, निवासी रोडअतरिया, घटना के बाद मौके से भागने की फिराक में था। लेकिन सतर्क पुलिस ने उसे खेत में पीछा कर गिरफ्तार कर लिया।

हत्या के कारणों का अभी नहीं हुआ स्पष्ट खुलासा
आरोपी ने दंपति पर धारदार हथियार से हमला किया था, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है।सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्रारंभिक जांच में हत्या के कारणों का अभी स्पष्ट खुलासा नहीं हो सका है, हालांकि पुलिस ने कहा है कि, हत्या के पीछे आपसी रंजिश या पुरानी दुश्मनी की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता।

आरोपी से पूछताछ जारी
ग्रामीणों ने बताया कि, बाबूलाल सोरी एक शांत स्वभाव के शिक्षक थे, जो कई वर्षों से भदेड़ा मिडिल स्कूल में पदस्थ थे। समाज में उनकी सदाचारिता और ईमानदारी के लिए पहचान थी। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है और मामले की विवेचना जारी है। स्थानीय लोग दंपति की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं और परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story