धूल और गड्ढों में बदला खेल मैदान: कोरिया में रेलवे का इकलौता प्ले ग्राउंड बना ट्रकों की अवैध पार्किंग

Playground Damage
X

रेलवे के खेल मैदान में खड़े ट्रक, गतिविधियाँ ठप

कोरिया जिले के चर्चा नगर में रेलवे का इकलौता खेल मैदान ट्रकों की अवैध पार्किंग में तब्दील हो गया है, जिससे खेल गतिविधियाँ बंद और खिलाड़ी परेशान हैं।

कमालुद्दीन अंसारी - कोरिया। चर्चा नगर स्थित रेलवे का इकलौता खेल मैदान इन दिनों खिलाड़ियों के लिए नहीं, बल्कि भारी वाहनों की अघोषित पार्किंग के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। रोजाना यहां बिना अनुमति कोयला ढोने वाले ट्रक खड़े किए जा रहे हैं, जिससे मैदान में धूल, गड्ढे और अव्यवस्था बढ़ती जा रही है। आईएनएच न्यूज़ के रिपोर्टर कमालुद्दीन अंसारी ने ग्राउंड जीरो से हालात का जायज़ा लिया।

ट्रकों की अवैध पार्किंग से बदहाल हुआ मैदान
जहां कभी सुबह-शाम खिलाड़ियों की प्रैक्टिस, बच्चों की दौड़ और मॉर्निंग वॉक करने वालों की चहल-पहल रहती थी, वहां अब भारी ट्रकों की लाइनें नजर आ रही हैं। रेलवे की संपत्ति होने के बावजूद खेल भूमि पर वाहनों की पार्किंग पूरी तरह प्रतिबंधित है, लेकिन नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।

धूल और गड्ढों में तब्दील हुआ ग्राउंड
नियमित रूप से खड़े किए जा रहे ट्रकों से मैदान की मिट्टी उखड़ गई है और जगह-जगह गहरे गड्ढे बन गए हैं। धूल की मोटी परत के कारण खिलाड़ी न तो दौड़ पा रहे हैं और न ही कोई खेल गतिविधि संभव हो रही है। मॉर्निंग वॉक करने वाले लोगों, खासकर महिलाओं ने मैदान आना बंद कर दिया है।

स्थिति गंभीर, अधिकारी अनदेखी कर रहे- स्थानीय लोग
स्थानीय जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ नागरिकों ने बताया कि रेलवे अधिकारी स्थिति से अवगत हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही। उनका कहना है कि अगर यह स्थिति जारी रही तो रेलवे का यह इकलौता खेल मैदान हमेशा के लिए खत्म हो सकता है।

स्थानीय नागरिकों की राय
यह मैदान बच्चों से लेकर खिलाड़ियों तक सबकी जरूरत है, लेकिन ट्रकों ने सब बर्बाद कर दिया है। रेलवे को तुरंत कदम उठाने होंगे, नहीं तो आने वाली पीढ़ियों से खेल का एकमात्र मैदान छिन जाएगा।

सवालों के घेरे में रेलवे की भूमिका
लोगों के मन में कई सवाल उठ रहे हैं-

  • क्या रेलवे अपने इकलौते खेल मैदान को बचाएगा?
  • क्या अवैध पार्किंग पर रोक लगेगी?
  • क्या अधिकारी मौके पर जाकर कार्रवाई करेंगे?
  • या फिर यह मैदान ट्रकों की धूल और वजन की भेंट चढ़ता रहेगा?
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story