धूल और गड्ढों में बदला खेल मैदान: कोरिया में रेलवे का इकलौता प्ले ग्राउंड बना ट्रकों की अवैध पार्किंग

रेलवे के खेल मैदान में खड़े ट्रक, गतिविधियाँ ठप
कमालुद्दीन अंसारी - कोरिया। चर्चा नगर स्थित रेलवे का इकलौता खेल मैदान इन दिनों खिलाड़ियों के लिए नहीं, बल्कि भारी वाहनों की अघोषित पार्किंग के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। रोजाना यहां बिना अनुमति कोयला ढोने वाले ट्रक खड़े किए जा रहे हैं, जिससे मैदान में धूल, गड्ढे और अव्यवस्था बढ़ती जा रही है। आईएनएच न्यूज़ के रिपोर्टर कमालुद्दीन अंसारी ने ग्राउंड जीरो से हालात का जायज़ा लिया।
ट्रकों की अवैध पार्किंग से बदहाल हुआ मैदान
जहां कभी सुबह-शाम खिलाड़ियों की प्रैक्टिस, बच्चों की दौड़ और मॉर्निंग वॉक करने वालों की चहल-पहल रहती थी, वहां अब भारी ट्रकों की लाइनें नजर आ रही हैं। रेलवे की संपत्ति होने के बावजूद खेल भूमि पर वाहनों की पार्किंग पूरी तरह प्रतिबंधित है, लेकिन नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।
#कोरिया जिले के चर्चा नगर में रेलवे का इकलौता खेल मैदान ट्रकों की अवैध पार्किंग में तब्दील हो गया है, जिससे खेल गतिविधियाँ बंद और खिलाड़ी परेशान हैं।@KoreaDist #RailwayPlayground #TruckParking pic.twitter.com/1PMwp1pRC1
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) January 1, 2026
धूल और गड्ढों में तब्दील हुआ ग्राउंड
नियमित रूप से खड़े किए जा रहे ट्रकों से मैदान की मिट्टी उखड़ गई है और जगह-जगह गहरे गड्ढे बन गए हैं। धूल की मोटी परत के कारण खिलाड़ी न तो दौड़ पा रहे हैं और न ही कोई खेल गतिविधि संभव हो रही है। मॉर्निंग वॉक करने वाले लोगों, खासकर महिलाओं ने मैदान आना बंद कर दिया है।
स्थिति गंभीर, अधिकारी अनदेखी कर रहे- स्थानीय लोग
स्थानीय जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ नागरिकों ने बताया कि रेलवे अधिकारी स्थिति से अवगत हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही। उनका कहना है कि अगर यह स्थिति जारी रही तो रेलवे का यह इकलौता खेल मैदान हमेशा के लिए खत्म हो सकता है।
कोरिया जिले के चर्चा नगर में रेलवे का इकलौता खेल मैदान ट्रकों की अवैध पार्किंग में तब्दील हो गया है, जिससे खेल गतिविधियाँ बंद और खिलाड़ी परेशान हैं।@KoreaDist#RailwayPlayground #TruckParking pic.twitter.com/cqjQS5kNVU
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) January 1, 2026
स्थानीय नागरिकों की राय
यह मैदान बच्चों से लेकर खिलाड़ियों तक सबकी जरूरत है, लेकिन ट्रकों ने सब बर्बाद कर दिया है। रेलवे को तुरंत कदम उठाने होंगे, नहीं तो आने वाली पीढ़ियों से खेल का एकमात्र मैदान छिन जाएगा।
सवालों के घेरे में रेलवे की भूमिका
लोगों के मन में कई सवाल उठ रहे हैं-
- क्या रेलवे अपने इकलौते खेल मैदान को बचाएगा?
- क्या अवैध पार्किंग पर रोक लगेगी?
- क्या अधिकारी मौके पर जाकर कार्रवाई करेंगे?
- या फिर यह मैदान ट्रकों की धूल और वजन की भेंट चढ़ता रहेगा?
