कोरिया में हाथियों का आतंक: बिहारपुर रेंज में घूम रहे बड़े दल ने तोड़े कई घर, गांव छोड़ने पर मजबूर हुए ग्रामीण

हाथियों के दल ने घरों को किया क्षतिग्रस्त
कमालुद्दीन अंसारी - कोरिया। जिले के बिहारपुर रेंज के कचोहर के कांटो क्षेत्र में ये दिन हाथियों का खतरा बना हुआ है। 11 हाथियों का दल लगातार इलाके में विचरण कर रहा है, जिसके कारण क्षेत्र में दहशत का माहौल फैल गया है। वन विभाग का अमला मौके पर मौजूद है और दल की गतिविधि पर सतत निगरानी रख रहा है।
4 घरों को नुकसान, राशन और फसलों की तबाही
हाथियों ने गांव में घुसकर चार घरों को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। घरों में रखा राशन, घरेलू सामान और आसपास की खड़ी फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा है। अचानक हुए इस हमले ने ग्रामीणों की रोजमर्रा की जरूरतों पर भी बड़ा असर डाला है।

ग्रामीणों में दहशत, सोनहरी गांव में ले रहे शरण
लगातार उत्पात के चलते ग्रामीणों में भय का माहौल इतना बढ़ गया है कि लोग अपने मकान छोड़कर सोनहरी गांव में शरण लेने को मजबूर हो गए हैं। रात के समय किसी भी अनहोनी की आशंका से लोग बेहद परेशान हैं।
मौके पर पहुंचे जनप्रतिनिधि
स्थिति का जायज़ा लेने के लिए जिला पंचायत सदस्य सुरेश सिंह भी प्रभावित इलाके पहुंचे और ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं और सुरक्षा की स्थिति को समझा। उन्होंने सुरक्षा और मुआवजे को लेकर भी आश्वासन दिया।
#कोरिया जिले के बिहारपुर रेंज में 11 हाथियों के दल ने 4 घरों को तोड़ते हुए फसलों और राशन को भारी नुकसान पहुंचाया, जिसके बाद लोग गांव छोड़कर सोनहरी में शरण लेने मजबूर हुए।@KoreaDist #elephantAttack #terror pic.twitter.com/Mpq5f4sgV1
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) December 12, 2025
वन विभाग ने बढ़ाई निगरानी
वन विभाग ने हाथियों की गतिविधि पर लगातार नजर बनाए रखी है और ग्रामीणों को आवश्यक सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। विभाग की टीमें इलाके में लगातार पेट्रोलिंग कर रहीं हैं, ताकि किसी भी घटना को टाला जा सके।
