बैकुंठपुर में बड़ा हादसा: 16 लोगों से भरी ऑटो नदी में जा गिरी, दो महिलाओं की मौत, 14 घायल

नदी में गिरी ऑटो
कमालुद्दीन अंसारी- कोरिया। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के बैकुंठपुर जनपद से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। सोमवार की रात करीब 10 बजे झरनापारा के पंडोपारा से लौट रहीं महिलाएं उस वक्त हादसे का शिकार हो गईं, जब उनका ऑटो अनियंत्रित होकर छिंदिया के आश्रित ग्राम नकटापारा की नदी में जा गिरा। बताया जा रहा है कि ऑटो काफी ऊंचाई से नीचे गिरा, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
इस हादसे में देवरानी-जेठानी फूलकुवार और वीरकुमारी गंभीर रूप से घायल हो गईं। दोनों को जिला अस्पताल बैकुंठपुर लाया गया। जहां इलाज के दौरान वीरकुमारी की बुधवार सुबह मौत हो गई। हादसे में कुल 14 महिलाएं घायल हुई हैं। जिनमें पूर्व सरपंच हीरा कुमारी सहित कई ग्रामीण महिलाएं शामिल हैं। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज जारी है।
कोरिया जिले के बैकुंठपुर जनपद में 16 लोगों से भरा ऑटो नदी में जा गिरा। इस हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई और 14 महिलाएं घायल हो गईं। pic.twitter.com/ENWCZ2Qm5E
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) November 5, 2025
सरपंच ने दी मामले की जानकारी
झरनापारा के सरपंच प्रीत कुमार पैकरा ने बताया कि हादसे की रिपोर्ट पटना थाना में दर्ज कराई गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मार्ग की स्थिति खराब है और नदी पार सुरक्षा इंतज़ामों की कमी के कारण यह दुर्घटना हुई।
कोरिया जिले के बैकुंठपुर जनपद में 16 लोगों से भरा ऑटो नदी में जा गिरा। इस हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई और 14 महिलाएं घायल हो गईं। pic.twitter.com/lXHGgXWbsS
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) November 5, 2025
ग्रामीणों ने की सुरक्षा व्यवस्था की मांग
ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़क मरम्मत और सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी दर्दनाक घटनाएं दोबारा न हों।
