11 हाथियों के दल ने शहर में मचाया आतंक: कुचलकर युवक की ले ली जान, ग्रामीणों में दहशत

घटना के बाद ग्रामीणों की लगी भीड़
कमालुद्दीन अंसारी- कोरिया। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में हाथियों का आतंक एक बार फिर जानलेवा साबित हुआ। बैकुंठपुर वनमंडल अंतर्गत 27 अक्टूबर की रात एक दर्दनाक घटना में 11 हाथियों के दल ने विशुनपुर गांव के युवक फुलसाव पंडों जाति पण्डो उम्र 65 वर्ष पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
जंगल में हाथियों का यह दल कल ही कोरिया जिले की सीमा में प्रवेश किया था। जिसके बाद से आसपास के गांवों में दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने रातभर आवाजे सुनने और हाथियों की गतिविधियों को महसूस करने की पुष्टि की है। वन विभाग की टीम लगातार क्षेत्र में गश्त और निगरानी कर रही है, ताकि हाथियों की गतिविधियों पर नियंत्रण रखा जा सके और ग्रामीणों को समय-समय पर सचेत किया जा सके।

रेलवे ट्रैक के पास झोपड़ी में रहता था मृतक
इस विषय में वनमण्डल के रेंजर अजीत सिंह ने बताया कि, रात के वक्त हाथियों का दल भोजन की तलाश में निकलता है। इसी बीच बीती रात भी हाथियों का दल निकला हुआ था और विशुनपुर ग्राम में स्थित रेलवे ट्रैक के समीप से गुजर रहा था। तभी ट्रेन के आने से हाथियों का दल विचलित हो गया। मृतक फुलसाव रेलवे ट्रैक के पास झोपड़ी बना कर रहता था। जिसमें हाथियों के दल ने हमला कर दिया। मृतक फुलसाव पण्डो भागने की कोशिश किया, पर हाथियों ने उसे चपेट में ले कर मार दिया। इस मामले की सूचना मिलने ही मौके पर वन विभाग और थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
परिजनों को दी गई राहत राशि
रेंजर अजीत सिंह ने बताया कि, अभी मृतक के परिजनों को राहत राशि पच्चीस हजार रुपए दे गई है। 5,75,000 रुपये की राशि प्रदाय करने के लिए प्रकरण तैयार किया गया है। मामले की पुष्टि होने के बाद ये राशि भी मृतक के परिजनों को दे दी जाएगी। अजीत सिंह ने ग्रामीणों से अपील की है कि, जब तक हाथियों का दल रहवासी क्षेत्र से दूर नहीं चले जाते हैं, रात्रि के वक्त घर से बेवजह ना निकले और हाथियों से सचेत रहे।
सूरजपुर में हाथियों का कहर
वहीं 23 नवंबर को सूरजपुर जिले में हाथियों का आतंक का मामला एक बार फिर सामने आया है। रामकेला वन परिक्षेत्र में गुरुवार को दिल दहला देने वाले हादसे में गांव के पूर्व उपसरपंच की हाथियों के हमले में दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, जंगल में भटकी गाय की तलाश और जड़ी-बूटी इकट्ठा करने के लिए दो बाइक पर चार लोग जंगल गए थे।
जंगल में लेने गया था जड़ी-बूटी
मिली जानकारी के अनुसार, वापसी के दौरान अचानक रास्ते में जंगली हाथियों का झुंड सामने आ गया। घबराए लोग जान बचाने के लिए भागे, लेकिन पूर्व उपसरपंच हाथियों की चपेट में आ गए। हाथियों ने उन्हें बुरी तरह कुचल दिया। जिससे मौके ओर ही उनकी मौत हो गई। वहीं बाकी तीन लोगों ने किसी तरह दौड़कर अपनी जान बचाई। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
