प्यार की अनूठी परीक्षा: प्रेमिका के परिजनों ने सामने रखा जहर भरा गिलास, पी गया प्रेमी; जानिए फिर क्या हुआ

प्यार का करुणांत
X

प्यार में घुला जहर 

कोरबा जिले के लेमरू क्षेत्र से एक अनूठी प्रेम कहानी सामने आई है। इस कहानी में प्रेमी ने परीक्षा के तौर पर जहर भरा गिलास गटक लिया।

कोरबा। एक 26 वर्षीय युवक गांव में रहने वाले युवती से प्रेम करता था। जब युवती के परिजनों को उसके प्रेम प्रसंग के बारे में पता चला तो, प्रेमी को घर बुलाया गया। पहले उसका खूब स्वागत-सत्कार किया गया। फिर जब युवती के परिजनों ने उससे पूछा कि, उसकी पुत्री से वह कितना प्रेम करता है? उसके लिए क्या कर सकता है?

इतना ही नहीं, युवती के परिजनों ने उसके सामने जहर घोलकर गिलास रख दिया। बस फिर क्या था, युवक ने गिलास हाथों में थामा और गटागट पी गया। घबराए परिजनों ने तत्काल उसे कोरबा मेडिकल कालेज पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

न्योता देकर बुलाया घर
मामला लेमरु थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम देवपहरी की है। कृष्ण कुमार पंडो उम्र 20 वर्ष का गांव की युवती से प्रेम प्रसंग था। परिजनों को पता चला कि, कृष्ण कुमार उसकी पुत्री से प्रेम करता है, तो कृष्ण कुमार को युवती के परिजनों ने खाने का न्योता दिया था।

खिलाया खाना, फिर सामने रख दिया जहरभरा गिलास
युवती के परिजनों ने कृष्ण कुमार से पूछा कि, वह उसकी पुत्री से कितना प्यार करता है? और उसके लिए क्या-क्या कर सकता है। युवती के परिजनों ने एक गिलास में जहर घोलकर दे दिया था।

पुलिस ने शुरू की जांच
कृष्ण कुमार ने जहर घोलकर रखे गिलास को सीधे गटक गया और जब उसकी तबीयत बिगड़ने लगी तो परिजन उसे 27 सितंबर को उपचार के लिए हॉस्पिटल में लेकर पहुंचे थे। जहां पिछले कई दिनों से उसका मेडिकल हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। इस बीच बुधवार की दोपहर कृष्ण कुमार की मौत हो गई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story