लकड़ी तस्करों की दबंगई: पकड़ने गए वन कर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

File PHOTO
कोरबा। जोगीपाली गांव में कुछ ग्रामीणों द्वारा देर रात को जंगल में घुसकर साल पेड़ों की कटाई की जा रही थी और उसे ट्रैक्टर में लोड कर खपाने के लिए ले जाने की तैयारी की जा रही थी। इस बीच वन अमले की टीम मौके पर पहुंची तो लकड़ी तस्करों ने सीधे वन विभाग के कर्मचारियों पर हमला कर दिया और उन्हें दौड़ा दौड़ा कर पीटा, जिससे वे मौके से जान बचाकर भाग निकले। हमलावर ग्रामीणों ने वन कर्मियों का मोबाइल भी लूट लिया है। मामले की शिकायत पर करतला पुलिस ने हमले की घटना को अंजाम देने वाले ग्रामीणों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गए हैं, पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से खोजबीन में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार, कोरबा वनमंडल के करतला वन परिक्षेत्र अंतर्गत आने वाले रामपुर सर्किल के परिक्षेत्र सहायक चमरू सिंह कंवर तथा बीट गार्ड गजाधर राठिया को हाथी ड्यूटी के दौरान शुक्रवार की रात लगभग 9 बजे क्षेत्र में सचिंग कर रहे थे और गांव गांव में पहुंचकर मुनादी करने में लगे हुए थे। इस बीच उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम जोगीपाली गांव के पटेल परिवार के कुछ लोग नावाडीह के जंगल में साल लकड़ी काटकर उसे ट्रैक्टर में तस्करी कर खपाने की तैयारी में लगे हुए हैं। मुखबिर से सूचना पाते ही गजाधार राठिया और चमरू सिंह कंवर तत्काल जोगीपाली नवाडीह के जंगल में दबिश दी, जहां तीन नग साल लड्डो को काटकर ट्रैक्टर में तस्करी की जा रही थी।
देर रात वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी करतला थाने पहुंचे
वन विभाग के छापा मारते ही तस्करों में हड़कंप मच गया। तस्करों ने आव न देखा न ताव और सीधे मौके पर मौजूद गजाधर राठिया और चमरू पर ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिया और तस्करों ने इस दौरान वन विभाग के कर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और उनकी वर्दी को फाडने के साथ उन्हें भी बना लिया था और उनका मोबाइल भी लूट लिया था। जिसके बाद अपने साथ जोगीपाली गांव ले गए और 20-25 ग्रामीणों ने तस्करों के साथ होकर उनकी जमकर पिटाई की और किसी तरह वन विभाग के कर्मचारी वहां से जान बचाकर भागे और इस दौरान एक कर्मचारी बेहोश भी हो गया था। देर रात लगभग 2 बजे दोनों कर्मचारी मुख्यालय पहुंचे और इस घटना की जानकारी वरिष्ठ अफसरों को दी गई। घटना की सूचना पाते ही अफसरों के भी होश उड़ गए और जिसके उपरांत देर रात को ही वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी करतला थाने पहुंचे और मामले की शिकायत दर्ज कराई गई।
पुलिस ने दर्ज किया केस
पुलिस ने इस मामले में लकड़ी तस्करी कर न कर्मचारियों के साथ मारपीट करने वाले मनाराम पटेल, अंकुश पटेल, चंद्रशेखर पटेल, प्रमोद पटेल, बंधूराम पटेल, शिवप्रसाद पटेल, गनपत पटेल, मनोज पटेल, संजय पटेल, महेन्द्र उर्फ भोला सहित अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस ने बीएनएस की धारा 221, 132, 121, 191 (2). 296, 351 (3), 304(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।
आज एसपी को सौंपेंगे ज्ञापन
वन कर्मियों के साथ मारपीट की घटना के बाद वन विभाग के कर्मचारियों में आक्रोश है। । सूत्र बताते हैं है कि गिरफ्तारी की मांग को लेकर सोमवार को वन कर्मचारी पुलिस अधीक्षक से मुलाकात करेंगे और गिरफ्तारी की मांग करेंगे। बताया जाता है कि यदि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो आने वाले दिनों में वन विभाग के कर्मचारी कभी भी उग्र आंदोलन कर सकते हैं। जिस तरह से लकड़ी तस्करों ने वन विभाग के कर्मचारियों को बनाकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया है कि इससे साफ है कि लकड़ी तस्करों के हौसले बुलंद है और लगातार जंगलों में घुसकर लकड़ी तस्करी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। वन विभाग के अधिकारियों को इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कोरबा वनमंडल के अंतर्गत आने वाले सभी रेंज में चौकसी बढ़ानी होगी और वन अपराध को अंजाम देने वाले लोगों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही करनी होगी, तब तस्करों के हौसले पस्त होंगे।
