कोरबा में सड़क हादसा: अज्ञात ट्रेलर ने स्कूटी सवार महिलाओं को मारी टक्कर, दोनों की मौत से गुस्साए लोगों ने किया चक्काजाम

गुस्साए लोगों ने किया चक्काजाम
उमेश यादव- कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में स्कूटी सवार महिलाओं को अज्ञात राखड़ ट्रेलर ने टक्कर मार दी। इस हादसे दोनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। जिससे नाराज़ स्थानीय लोगो ने चक्काजाम कर दिया। यह घटना दर्री थाना क्षेत्र के बस स्टैंड मुख्यमार्ग की है।
मिली जानकारी के अनुसार, दो महिलाएं स्कूटी सवार में सवार हो जा रही थीं। तभी एक अज्ञात राखड़ ट्रेलर ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे दोनों की मौत हो गई, इस घटना के बाद गुस्साए लोगों ने चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम की कोरबा कटघोरा मार्ग पर लम्बा जाम लग गया है। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम, नाराज़ भीड़ को समझाइस देने का प्रयास कर रही है।
कोरबा जिले में स्कूटी सवार महिलाओं को अज्ञात राखड़ ट्रेलर ने टक्कर मार दी। इस हादसे दोनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना दर्री थाना की है। pic.twitter.com/nj0dDdvrvS
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) January 4, 2026
दो बाइकों की भिड़ंत में युवक की मौत
बलौदाबाजार जिले के नगर पालिका कार्यालय के सामने सड़क के बीचो-बीच दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में गंभीर रूप से घायल युवक की इलाज के दौरान रायपुर के निजी अस्पताल में मौत हो गई है। मृतक की पहचान 29 वर्षीय आशुतोष गुप्ता के रूप में हुई है, जो अपने परिवार का इकलौता चिराग था।
