नए साल पर VIP रुतबे का दिखावा पड़ा भारी: जिला कांग्रेस अध्यक्ष के बेटे की हूटर-ब्लैक फिल्म लगी कार कोरबा पुलिस ने की जब्त

नए साल पर VIP रुतबे का दिखावा पड़ा भारी
X

पुलिस ने जब्त की कार 

कोरबा जिले में कांग्रेस जिलाध्यक्ष के बेटे का अवैध हूटर और ब्लैक फिल्म लगी कार का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने चालान काटकर वाहन जब्त किया।

उमेश यादव- कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में नए साल के जश्न में कानून को ताक पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष के बेटे को महंगा पड़ गया। वीआईपी रुतबे के दिखावे और नियमों की अनदेखी का खामियाजा कोरबा कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश राठौर के पुत्र शिवा राठौर को भुगतना पड़ा। पुलिस ने उसकी कार पर सकहत कार्रवाई करते हुए चालान काटा और वाहन जब्त कर लिया।

दरअसल, नववर्ष के दिन शिवा राठौर अवैध हूटर (Siren) और ब्लैक फिल्म (Tinted windows) लगी कार से शहर की सड़कों पर घूमता नजर आया। इस दौरान आम लोगों को परेशान किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो सामने आते ही मामला पुलिस के संज्ञान में आया और कोरबा पुलिस हरकत में आ गई।

वाहन को किया गया जब्त
जांच में पुलिस ने पाया कि, वाहन में लगा हूटर और ब्लैक फिल्म मोटर व्हीकल एक्ट का खुला उल्लंघन है। इसके बाद पुलिस टीम शिवा राठौर के घर पहुंची, जहां वाहन को जब्त कर नियमानुसार चालान की कार्रवाई की गई। पुलिस ने साफ शब्दों में कहा है कि, कानून सभी के लिए बराबर है, चाहे व्यक्ति किसी भी राजनीतिक रसूख से जुड़ा क्यों न हो। इस कार्रवाई में किसी भी प्रकार के दबाव को नजरअंदाज किया गया।

आगे भी जारी रहेगी ऐसी सख्ती
इस मामले को लेकर आम नागरिकों का कहना है कि, समय पर हुई पुलिस कार्रवाई से यह स्पष्ट संदेश गया है कि कानून से ऊपर कोई नहीं। सोशल मीडिया पर भी लोग पुलिस की इस सख्ती की जमकर सराहना कर रहे हैं। फिलहाल, पुलिस ने वाहन जब्ती के साथ आगे की वैधानिक प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह भी स्पष्ट कर दिया है कि, हूटर, ब्लैक फिल्म और वीआईपी कल्चर के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story