सनकी आशिक की करतूत: दीपका में रानू साहू की हत्या एकतरफा प्रेम में पागल युवक ने की, डाग की मदद से पुलिस ने हत्यारे को पकड़ा

Korba murder case
X

दीपका पुलिस ने आरोपी राहुल जोगी को किया गिरफ्तार

कोरबा के दीपका थाना क्षेत्र में 24 वर्षीय रानू साहू की हत्या का खुलासा, एकतरफा प्रेम में राहुल जोगी ने घर में अकेली रानू की हत्या की, पुलिस ने डॉग स्क्वाड की मदद से आरोपी को पकड़ा।

उमेश यादव - कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के दीपका थाना क्षेत्र में 24 वर्षीय रानू साहू की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई थी। लेकिन घटना के कुछ ही घंटों में पुलिस ने मामले का राजफाश करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस जांच में सामने आया कि हत्या की वजह एकतरफा प्रेम था।

नागिन जोरखी बस्ती में मिली थी युवती की लाश
घटना दीपका थाना अंतर्गत नागिन जोरखी बस्ती की है, जहां 24 वर्षीय रानू साहू घर में मृत मिली। शिकायत मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और प्रारंभिक जांच शुरू की।


डॉग स्क्वाड ने दिलाई बड़ी सफलता
हत्या की प्रकृति गंभीर होने पर पुलिस ने डॉग स्क्वाड को बुलाया। डॉग स्क्वाड ने जांच में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए पुलिस को सीधे आरोपी तक पहुंचा दिया।

राहुल जोगी निकला हत्यारा- एकतरफा प्रेम बना कारण
जांच के दौरान पुलिस आरोपी राहुल जोगी तक पहुंची, जिसने पूछताछ में कबूल किया कि वह रानू साहू से एकतरफा प्रेम करता था। घर में अकेली पाकर उसने रानू की निर्मम हत्या कर दी।


घटना के समय घर में अकेली थी रानू
हत्या के वक्त रानू के माता-पिता कार्यस्थल पर गए हुए थे। इस स्थिति का फायदा उठाकर आरोपी घर में घुसा और वारदात को अंजाम दे दिया।

डॉग स्क्वाड रहा अहम- थाना प्रभारी
दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू ने कहा कि, इस मामले को सुलझाने में डॉग स्क्वाड ने बेहद अहम भूमिका निभाई, जिसने आरोपी तक पहुँचने में पुलिस की मदद की।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story