कोरबा में फाड़ दिया गया मंत्री का पोस्टर: नाराज लोगों ने कर दी युवक की पिटाई, देर रात तक होता रहा हंगामा

मंत्री लखन लाल देवांगन का पोस्टर फाड़ने पर लोगों ने की युवक पिटाई
उमेश यादव- कोरबा। छत्तीसगढ़ के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन के पोस्टरों को एक युवक ने सरे राह निर्भय होकर फाड़ दिए। इसकी जानकारी जैसे ही भाजपा कार्यकर्ताओं को मिली युवक को घेर लिया गया। जब उससे ऐसा करने का कारण पूछा गया तो वह कुतर्क करने लगा।
उसकी एक युवक द्वारा पिटाई कर दिए जाने के बाद युवक एक धार्मिक परिसर में पहुंच गया जहां उसकी पिटाई करने वाले युवक की भी वहां उपस्थित लोगों ने पिटाई कर दी। विवाद बढ़ गया और देर रात तक हंगामा होता रहा। बड़ी मुश्किल से पुलिस अधिकारियों ने इस मामले को शांत किया।
मंत्री को बधाई देने के थे पोस्टर
सीएसईबी चौक से लेकर लगभग पूरे शहर में उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन को जब वाणिज्य मंत्रालय भी दिया गया तो उनके स्वागत में पोस्टर बैनर होर्डिंग लगाए गए। एक युवक बीती रात इसी पोस्टर को डंडे से निकाल कर फ़ाड़ता देखा गया। इस युवक को कुछ लोगों ने ऐसा करने से रोका तब भी उसकी हरकत पर विराम नहीं लगा।

मना करने के बावजूद फाड़ता रहा
धीरे-धीरे यह हरकत भाजपा कार्यकर्ताओं तक पहुंच गई। कुछ युवकों के साथ पोस्टर फ़ाड़ने वाले युवक का विवाद हुआ। युवकों ने उसे दो-चार थप्पड़ मार दिए। युवक पास में ही निर्मित एक धार्मिक परिसर में जा घुसा। उसे पीटने वाले युवक भी धार्मिक परिसर पहुंच गए जहां पिटने वाले युवक के परिचितों ने पीटने वाले युवकों को भी पीट दिया।
बड़ी संख्या में पहुंचे भाजपाई
मामले ने यहीं और तूल पकड़ लिया। भाजपा के कई पार्षद और स्थानीय नेता सीएसईबी चौक पहुंच गए। यहां काफी देर तक हंगामा होता रहा। नगर पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस के तमाम अधिकारी सदल बल यहां पहुंचे और किसी तरह लोगों का गुस्सा शांत कराया।
फाड़ने वाले युवक का एड एजेंसी से संबंध
देर रात तक चले इस हंगामे का कारण पोस्टर को फाड़ना ही था। सूत्र बताते हैं कि, पोस्टर फाड़ने वाले युवक का ताल्लुक किसी एड एजेंसी से है जो इस बात को लेकर कुपित था कि, बिना उससे पूछे पोस्टर, बैनर, होर्डिंग क्यों लगा दिए गए। बहरहाल युवक द्वारा पोस्टर फाड़े जाने को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में रोष है।
