कोरबा में फिल्म शोले स्टाइल ड्रामा: पत्नी को मनाने 200 फीट ऊंचे टॉवर पर चढ़ा पति, घंटों चिल्लाता रहा- मेरी बीवी को बुलाओ

Sholay style
X

युवक 200 फीट ऊंचे मोबाइल टॉवर पर चढ़ा

कोरबा में पत्नी से विवाद के बाद एक युवक शराब के नशे में 200 फीट ऊंचे मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया। पुलिस की समझाइश के बाद करीब एक घंटे में युवक सुरक्षित नीचे उतरा।

उमेश यादव - कोरबा। जिले से एक फिल्मी अंदाज की घटना सामने आई है, जहां शोले फिल्म की तर्ज पर अपनी पत्नी को मनाने के लिए एक युवक 200 फीट ऊंचे मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया और नीचे खड़े लोगों से चिल्लाकर कहने लगा- 'मेरी पत्नी को बुलाओ।'

रजगामार चौकी क्षेत्र का मामला
यह घटना रजगामार चौकी क्षेत्र अंतर्गत रावणभांटा गांव की है। टॉवर पर युवक को चढ़ता देख ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।

शराब के नशे में हुआ विवाद
युवक का नाम करण चौहान है, जो गांव का ही निवासी है। बताया जा रहा है कि वह शराब के नशे में घर पहुंचा, जहां शराब पीने को लेकर उसकी पत्नी से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि नाराज होकर युवक घर से निकल गया और कुछ ही दूरी पर स्थित जियो मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया।

एक घंटे की मशक्कत के बाद उतरा नीचे
के लिए पुलिस और ग्रामीणों ने करीब एक घंटे तक समझाइश की। काफी मशक्कत के बाद युवक टॉवर से सुरक्षित नीचे उतर आया।

पुलिस ने दी समझाइश
रजगामार चौकी प्रभारी लक्ष्मण खूंटे ने बताया कि युवक शराब के नशे में था और पत्नी द्वारा शराब पीने से मना करने पर नाराज होकर टॉवर पर चढ़ गया था। समझाइश के बाद युवक को नीचे उतारकर परामर्श देकर छोड़ दिया गया।

कोई जनहानि नहीं
गनीमत रही कि इस पूरे घटनाक्रम में कोई हादसा नहीं हुआ। पुलिस ने युवक और उसके परिजनों को भविष्य में इस तरह की हरकत न करने की हिदायत दी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story