कोरबा पहुंचे उद्योगपति गौतम अडानी: पताड़ी पावर प्लांट का किया दौरा, 15000 करोड़ की लागत से प्लांट के विस्तार की है तैयारी

कोरबा पावर प्लांट में निरीक्षण करते गौतम अडानी
उमेश यादव - कोरबा। अडानी समूह के प्रमुख गौतम अडानी ने 77वें गणतंत्र दिवस के मौके पर कोरबा-चांपा मार्ग स्थित पताड़ी पावर प्लांट का एक विशेष दौरा किया। उनके इस निरीक्षण से न केवल प्लांट के विस्तार को नई गति मिली है, बल्कि कोरबा के औद्योगिक विकास में भी यह दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है। उनके साथ अडानी पॉवर लिमिटेड के आला अधिकारी विनीत जैन, पूर्व आईएएस अमन सिंह और नरेश गोयल भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
पौधरोपण से लेकर तकनीकी निरीक्षण तक सक्रिय रहे अडानी
अपने प्रवास के दौरान गौतम अडानी ने प्लांट परिसर में स्मृति स्वरूप पौधरोपण किया। इसके बाद उन्होंने कंट्रोल रूम, कोल हैंडलिंग प्लांट और निर्माणाधीन क्षेत्रों का विस्तृत निरीक्षण किया। सभी अभियंत्रण और संचालन कार्यों की उन्होंने खुद समीक्षा की और अधिकारियों से प्रगति रिपोर्ट ली।

कर्मचारियों के बीच पहुंचे, दिखा सहज नेतृत्व
प्लांट विजिट के दौरान गौतम अडानी का एक अलग ही रूप देखने को मिला। वे प्रोटोकॉल से हटकर सीधे आम कर्मचारियों के बीच पहुंचे और उनसे बातचीत की। उनकी यह सहजता और आत्मीयता पूरे प्लांट में चर्चा का विषय रही। कर्मचारियों का कहना है कि चेयरमैन का यह व्यवहार उन्हें और अधिक प्रेरित करता है।
तीसरे चरण के विस्तार को मिली मंजूरी
अडानी ने अधिकारियों के साथ बैठक में तीसरे चरण के विस्तार संबंधी महत्वपूर्ण निर्णय लिए। इस चरण में 800-800 मेगावाट की दो अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल टेक्नोलॉजी आधारित यूनिट्स लगाई जाएंगी। इनकी कुल अनुमानित लागत लगभग 15,000 करोड़ रुपये होगी। इस विस्तार के लिए पर्यावरणीय जनसुनवाई 27 फरवरी को सरगबूंदिया हायर सेकेंडरी स्कूल के खेल मैदान में आयोजित की जाएगी।

दूसरे चरण की यूनिट्स अप्रैल-मई तक शुरू होने की तैयारी
प्रबंधन ने जानकारी दी कि दूसरे चरण की 660 मेगावाट की इकाइयाँ अप्रैल-मई तक संचालन के लिए तैयार हो जाएँगी। इसके साथ ही प्लांट की कुल उत्पादन क्षमता में बड़ा इजाफा होगा।
चौथे चरण की संभावनाओं का आकलन भी शुरू
गौतम अडानी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि चौथे चरण के तहत 800 MW की दो अतिरिक्त यूनिट्स लगाने की संभावनाओं का भी मूल्यांकन किया जाए। इससे क्षेत्र में बिजली उत्पादन की क्षमता और बढ़ने की संभावना है।

रायखेड़ा प्लांट का भी किया निरीक्षण
इससे पहले गौतम अडानी ने रायपुर जिले के रायखेड़ा स्थित अडानी पावर प्लांट में गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लिया और वहां भी संचालन व्यवस्था का निरीक्षण किया। रायखेड़ा से वे हेलीकॉप्टर के माध्यम से कोरबा पहुंचे, जहाँ उनका हेलीकॉप्टर प्लांट परिसर में कोल हैंडलिंग प्लांट के पास बने हैलीपैड पर उतरा।

देशभर में पावर प्लांट्स का लगातार दौरा
विगत दो दिनों में गौतम अडानी ने यूपी के मिर्जापुर, एमपी के अनूपपुर और अब छत्तीसगढ़ के पावर प्लांट्स का दौरा किया है। यह दर्शाता है कि अडानी समूह फिलहाल अपने पावर बिज़नेस पर विशेष ध्यान दे रहा है और आने वाले वर्षों में बड़े निवेश की तैयारी कर चुका है।
