छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के नीचे फंसा लोहे का एंगल: लोको पायलट की सूझबूझ के चलते टला बड़ा हादसा, सवालों के घेरे में सुरक्षा

रेलवे ट्रैक में फंसा लोहे का एंगल
कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा-चांपा में चलती छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के नीचे एक भारी लोहे का एंगल फंस गया। झटका लगते ही लोको पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया। जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई।
मिली जानकारी के अनुसार, ट्रैक पर एक बड़ा लोहे का एंगल फंसा हुआ था, जो चलती ट्रेन के दोनों पहियों के बीच में अटक गया था। जिस जगह पर घटना हुई, उसी के पास एक फुट ओवरब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा था। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि निर्माण में उपयोग होने वाला लोहे का एंगल लापरवाहीवश ट्रैक पर गिर गया। घटना के बाद रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे और ट्रैक की जांच की।

कोरबा एआरएम ने दी मामले की जानकारी
इस पूरे मामले को लेकर कोरबा एआरएम उत्कर्ष गौरव ने बताया कि ट्रैक पर कुछ समस्या आई थी, जिसे तुरंत ठीक कर लिया गया। किसी यात्री को कोई परेशानी नहीं हुई और ट्रेन को सुरक्षित रवाना कर दिया गया।
सवालों के घेरे में रेलवे की सुरक्षा
इस घटना ने एक बार फिर रेलवे सुरक्षा व्यवस्था और निर्माण कार्यों में बरती जा रही लापरवाही पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यात्रियों की सतर्कता और लोको पायलट की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया, लेकिन अगर जरा सी भी देर होती तो बड़ा नुकसान हो सकता था।
