तलवार से केक काट रहे बीजेपी युवा मोर्चा के नेता: बद्री अग्रवाल के जन्मदिन का वीडियो वायरल, कांग्रेस ने की कार्रवाई की मांग

तलवार से केक काट रहे बीजेपी युवा मोर्चा के नेता : बद्री अग्रवाल के जन्मदिन का वीडियो वायरल, कांग्रेस ने की कार्रवाई की मांग
X

तलवार से केक काटता हुआ भाजपा युवा मोर्चा का नेता 

भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य बद्री अग्रवाल एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो तलवार से केक काटते हुए दिखाई दे रहे हैं।

उमेश यादव- कोरबा। छत्तीसगढ़ कोरबा जिले में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के नेता बद्री अग्रवाल के जन्मदिन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो तलवार से केक काटते हुए दिखाई दे रहे हैं। बद्री अग्रवाल भाजपा युवा मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य हैं, उनके इस कृत्य को लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर सवाल उठाए हैं और तत्काल कार्रवाई की मांग की है। इस मामले पर फिलहाल भाजपा की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

वायरल वीडियो में बद्री अग्रवाल अपने दोस्तों और समर्थकों के बीच जन्मदिन मना रहे हैं। इस दौरान वे केक काटने के लिए चाकू की बजाय एक बड़ी तलवार का इस्तेमाल करते हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि, वे खुशी- खुशी तलवार से केक काट रहे हैं और उनके आसपास खड़े लोग तालियां बजा रहे हैं। यह वीडियो उनके जन्मदिन समारोह के दौरान बनाया गया था और अब यह सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर घूम रहा है।

कांग्रेस ने साधा निशाना, कार्रवाई की मांग
इस वीडियो के सामने आने के बाद कांग्रेस ने भाजपा और उसके नेताओं पर निशाना साधा है। कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि एक तरफ भाजपा अनुशासन और कानून-व्यवस्था की बात करती है, वहीं दूसरी तरफ उसके नेता इस तरह के गैर-जिम्मेदाराना हरकतें कर रहे हैं। कांग्रेस ने भाजपा से सवाल किया है कि क्या वह अपने नेता के इस कृत्य पर कोई कार्रवाई करेगी। कांग्रेस का आरोप है कि इस तरह के कृत्य समाज में गलत संदेश देते हैं और युवाओं को हिंसक प्रवृत्तियों की ओर प्रेरित कर सकते हैं।

भाई चाकूबाजी के मामले में जा चुका है जेल
यह पहली बार नहीं है जब बद्री अग्रवाल विवादों में घिरे हैं। उनके भाई का नाम भी पहले चाकूबाजी के एक मामले में सामने आ चुका है और वह जेल की हवा भी खा चूका है। इस घटना ने एक बार फिर से अग्रवाल परिवार के विवादों को उजागर कर दिया है।

पार्टी की तरफ नहीं आया कोई आधिकारिक बयान
इस मामले पर फिलहाल भाजपा की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। यह देखना बाकी है कि पार्टी अपने युवा नेता के इस कृत्य पर क्या रुख अपनाती है और क्या कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाती है। इस वीडियो को लेकर कोरबा और छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल मच गई है और लोग इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। यह घटना न केवल भाजपा के लिए एक शर्मिंदगी का कारण बनी है, बल्कि इसने समाज में हथियारों के बढ़ते प्रदर्शन पर भी एक बहस छेड़ दी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story