दो युवकों की बेदम पिटाई: सनकी ने आधे घंटे तक दौड़ा- दौड़ाकर पीटा, तमाशबीन लोग मदद के बजाय बनाते रहे वीडियो

पीटता हुआ आरोपी
X

दो युवकों को बेल्ट से पीटता हुआ आरोपी

कोरबा जिले में एक सनकी युवक ने दो युवकों की बेल्ट से बेदम पिटाई कर दी। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

उमेश यादव- कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक सनकी ने दो युवकों की बेल्ट से बेदम पिटाई कर दी। इस दौरान आरोपी दोनों को करीब आधे घंटे तक दौड़ा- दौड़ाकर पीटता रहा। जिसका वीडियो भी सामने आया है। आरोपी युवक भगवा राज जिंदाबाद कहकर पीड़ित पीड़ित रज्जाक अली को मार रहा था। बताया जा रहा है कि, यहां के खरमोरा अटल आवास में नशेड़ियों ने उत्पात मचा रखा है।

मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला कोरबा के सिविल लाइन थाने के खरमोरा का है। बेदम पिटाई का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जिसमें आरोपी युवक पीड़ितों को बेल्ट से पीटता हुआ दिखाई दे रहा है। साथ ही वह भगवा राज जिंदाबाद के नारे लगा रहा है। इस दौरान पीड़ित युवक लोगों से बचाने की भी गुहार लगाता है लेकिन तमाशबीन लोग वीडियो बनाने में लगे रहते हैं।

पीड़ित नहीं मारने की लगाता रहा गुहार
पीड़ितों की पहचान चंदन महराना (23) रामनगर और दूसरा राज कुमार निवासी अमलइया पारा के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि, आरोपी युवक नशे में धुत्त था। वह उनसे पैसे मांग रहा था, पैसे नहीं देने पर उसने मारपीट शुरू कर दी। पिटाई के दौरान पीड़ित युवक छोड़ने की गुहार लगाता रहा लेकिन सनकी पर मारने का भूत सवार था। इस दौरान आरोपी ने पीड़ितों का खाना भी नीचे गिरा दिया।

इससे पहले भी हो चुकी है घटना
बताया जा रहा है कि, खरमोरा अटल आवास में नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है। यहां आए दिन बध्माश उत्पात मचाते रहते हैं। इससे पहले भी कई घटनाएं सामने आ गई है।

पकड़ा गया सनकी आरोपी
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले में गंभीरता को देखते हुए संज्ञान लिया।वीडियो के आधार पर पुलिस आरोपी तक पहुंचने में कामयाब रही। जिसके बाद आरोपी विशाल दास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story