कोरबा जिले में आबकारी टीम पर हमला: ग्रामीणों ने मुखबिर, वाहन चालक को जमकर पीटा, अफसर को घंटों बनाए रखा बंधक

कोरबा जिले में आबकारी टीम पर हमला : ग्रामीणों ने मुखबिर, वाहन चालक को जमकर पीटा, अफसर को घंटों बनाए रखा बंधक
X

ग्रामीणों ने आबकारी टीम पर किया हमला 

कोरबा के उरगा थाना क्षेत्र में आबकारी विभाग की टीम कार्रवाई करने के लिए पहुंची। इस दौरान ग्रामीणों ने टीम पर हमला कर अधिकारियों से जमकर मारपीट की।

उमेश यादव- कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा के उरगा थाना क्षेत्र में आबकारी विभाग की टीम कार्रवाई करने के लिए पहुंची। इस दौरान ग्रामीणों ने टीम पर हमला कर टीम प्रभारी नारायण सिंह कंवर को ग्रामीण बंधक बना लिया। इसके अलावा मुखबीर और चालक की जमकर पिटाई कर दी। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की जांच में जुट गई है।

बताया जा रहा है कि टीम प्रभारी नारायण सिंह कंवर को ग्रामीण बंधक बना लिया। इसके बाद मुखबीर पताड़ी निवासी प्रमोद देवांगन की जमकर पिटाई कर की। उन्होंने स्कॉर्पियो वाहन के चालक की भी पिटाई की। बाकी स्टाफ किसी तरह वहां से भागने में सफल हुए और इसकी सूचना तत्काल उच्च अधिकारियों को दी।

मुखबीर से आक्रोशित थे ग्रामीण
कहा जा रहा है कि, ग्रामीण मुखबीर प्रमोद देवांगन के खिलाफ काफी आक्रोशित थे। उनका आरोप है कि, प्रमोद मुखबिरी कर कार्यवाही करवाता है और लोगों से अवैध वसूली भी करता है। मारपीट की घटना में आबकारी विभाग के वाहन में भी तोड़फोड़ की गई है। इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। वहीं पुलिस मौके पर पहुंचकर कार्यवाही में जुट गई है।

आबकारी अधिकारी ने दी मामले की जानकारी
इस पूरे मामले को लेकर आबकारी अधिकारी आशा सिंह ने बताया कि उन्हें फोन पर जानकारी मिली है। अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि, वे तत्काल इसकी शिकायत पुलिस से करें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story