कोरबा में बड़ा हादसा: पुलिसकर्मियों के तीन बच्चे तालाब में डूबे, नहाने वक्त गहरे पानी में समाए

बच्चों की डूबने से मौत
X

तीन पुलिसकर्मियों के बच्चों की डूबने से मौत

कोरबा के पुलिस लाइन में पदस्थ तीन पुलिसकर्मियों के तीन बच्चे तालाब में डूब गए। इस खबर से पुलिस विभाग में हड़कंप है।

उमेश यादव- कोरबा। पुलिस लाइन कोरबा में रहकर अपनी सेवाएं देने वाले तीन पुलिसकर्मियों के बच्चे पास में स्थित रिश्दी के तालाब में डूब गए हैं। बताया जा रहा है कि, तीनो तालाब में नहाने गए थे, जहां डूबने से उनकी मौत हो गई।


मिली जानकारी के मुताबिक, सिविल लाइन में पदस्थ रामेश्वर ठाकुर का 9 वर्षीय पुत्र युवराज सिंह, जलसा लकड़ा का बेटा आकाश लकड़ा और अयोध्या जगत का 12 वर्षीय बेटा प्रिंस जगत तीनों की नहाते समय तालाब में डूबने से मौत हो गई।

पुलिस अफसर पहुंचे जिला अस्पताल
यह खबर मिलते ही पुलिस विभाग में कोहराम मच गया। पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक समेत तमाम अधिकारी- कर्मचारियों के साथ जिला अस्पताल पहुंचे गए हैं।

तालाब में डूबा 4 साल का मासूम
वहीं धमतरी जिला के वनांचल क्षेत्र, नगरी ब्लॉक के ग्राम डोंगरडुला के कोटाभरी मोहल्ले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां खेलते-खेलते एक चार वर्षीय मासूम बच्चा तालाब में डूब गया। जानकारी के अनुसार, कोटाभरी निवासी कमार समाज के राजेश कुमार का चार वर्षीय पुत्र 4 सितंबर को दोपहर लगभग 1 बजे खेलते-खेलते गांव के पास स्थित तालाब की ओर चला गया। इस समय क्षेत्र में लगातार बारिश के चलते तालाब लबालब भरा हुआ है। बच्चा अनजाने में गहरे पानी में चला गया, जिसके कारण डूबने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story