NH-130 पर ट्रेलर ने ग्रामीण को कुचला: आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाया जाम, परिजनों को मुआवजा देने की कर रहे मांग

सड़क हादसे के बाद हाईवे पर भीड़
उमेश यादव- कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसे का मामला सामने आया है। जहां लापरवाही भरी ड्राइविंग ने एक ग्रामीण की जान ले ली और पूरे इलाके में आक्रोश फ़ैल गया। बिलासपुर से कटघोरा नेशनल हाईवे 130 पर बगदेवा के पास हुए इस दर्दनाक सड़क हादसे के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई, जब नाराज ग्रामीणों ने हाईवे पर चक्काजाम कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, बगदेवा के समीप सड़क पार कर रहे ग्राम करतली निवासी नीलमदास मानिकपुरी को तेज रफ़्तार ट्रेलर ने कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जमा हो गए और न्याय व मुआवजे की मांग को लेकर नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया।
कोरबा जिले में NH-130 पर तेज रफ्तार ट्रेलर ने सड़क पार कर रहे ग्रामीण को कुचल दिया। हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे पर चक्काजाम कर दिया। @KorbaDist #Chhattisgarh #accident pic.twitter.com/rIGPJ4xTBg
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) January 5, 2026
चक्काजाम से 6 किमी तक लगा लंबा जाम
ग्रामीणों के चक्काजाम के चलते करीब 6 किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिससे यात्री बसों सहित अन्य वाहनों में सफर कर रहे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन और तहसीलदार मौके पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाइश देने का प्रयास कर रहे हैं।ग्रामीणों की मांग है कि, मृतक के परिजनों को तत्काल आर्थिक सहायता दी जाए और ट्रेलर मालिक से उचित मुआवजा दिलाया जाए। यह पूरी घटना पाली थाना क्षेत्र के बगदेवा की बताई जा रही है।
बलौदाबाजार के युवा व्यवसायी की मौत
वहीं 4 जनवरी को बलौदाबाजार जिले के नगर पालिका कार्यालय के सामने सड़क के बीचो-बीच दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में गंभीर रूप से घायल युवक की इलाज के दौरान रायपुर के निजी अस्पताल में मौत हो गई। मृतक की पहचान 29 वर्षीय आशुतोष गुप्ता के रूप में हुई है, जो अपने परिवार का इकलौता चिराग था।
अपने घर से दुकान की ओर जा रहा था व्यवसायी
मिली जानकारी के अनुसार, आशुतोष गुप्ता गार्डन चौक में इलेक्ट्रॉनिक की दुकान संचालित करता था और रोजाना की तरह अपने घर से दुकान की ओर जा रहा था। इसी दौरान नगर पालिका के सामने तेज रफ्तार दो बाइकों की टक्कर हो गई। वह गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक होने पर उसे रायपुर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे की खबर मिलते ही पूरे नगर में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
लोगों ने यातायात व्यवस्था लागू करने की मांग
शहर के बीचों-बीच हुए इस हादसे ने एक बार फिर यातायात सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि, आउटर क्षेत्रों में तो यातायात पुलिस की नियमित कार्रवाई होती है, लेकिन शहर के अंदर स्पीड और लापरवाही पर कभी-कभी ही नियंत्रण किया जाता है। जिस मार्ग पर यह हादसा हुआ, वह स्कूल और कॉलेज जाने का प्रमुख मार्ग है, जहां प्रतिदिन सैकड़ों युवा बाइक से आवाजाही करते हैं। लोगों ने प्रशासन से शहर के भीतर भी सख्त यातायात व्यवस्था लागू करने और तेज रफ्तार वाहनों पर कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की दर्दनाक घटनाओं को रोका जा सके।
