शहीद स्मारक पर CRPF महानिदेशक ने दी श्रद्धांजलि: जवानों का बढ़ाया मनोबल, नक्सल खात्मे के लिए किया प्रेरित

श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए
X

श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए

CRPF महानिदेशक ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह ने 188 बटालियन कोण्डागांव का दौरा कर जवानों का मनोबल बढ़ाया और नव निर्मित शहीद स्मारक पर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने और जवानों का मनोबल बढ़ाने से उद्देश्य से केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल सीआरपीएफ के महानिदेशक ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने 5 सितंबर शुक्रवार को 188 बटालियन सीआरपीएफ कोंडागांव को दौरा किया। इस दौरान उन्होंने जवानों से सीधे संवाद कर उनके साहस और समर्पण की सराहना की तथा देश सेवा में उनका उत्साह बढ़ाया।

महानिदेशक सिंह ने सबसे पहले ए/188 कंपनी केशकाल का निरीक्षण किया और वहां की परिचालनिक तैयारियों की समीक्षा की। इसके बाद वे 188 बटालियन मुख्यालय, कोंडागांव पहुंचे। जहां उन्होंने अधिकारीयों से बटालियन की रणनीतिक गतिविधियों, नक्सल उन्मूलन अभियानों और सुरक्षा चुनौतियों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने जवानों को उच्च मनोबल बनाए रखने और नक्सलवाद के समूल नाश के लिए प्रेरित किया।


भव्य स्मारक का लोकापर्ण और शहीद वीरों को श्रद्धांजलि
दौरे के दौरान महानिदेशक ने राष्ट्रिय राजमार्ग-30 पर स्थित शबरी इम्पोरियम के सामने नव-निर्मित भव्य स्मारक का लोकापर्ण कर शहीद वीरों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि, यह स्मारक उन 460 बहादुर सीआरपीएफ जवानों और 20 अधिकारियों को समर्पित है। जिन्होंने 1 जानवरी 2003 से 15 अगस्त 2025 तक नक्सलियों के खिलाफ गुरिल्ला युद्ध में अपने प्राणों की आहुति देकर राष्ट्र की रक्षा की।


इस अवसर पर ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर विशेष महानिदेशक वितुल कुमार, अपर महानिदेशक (मध्य अंचल) अमित कुमार, छत्तीसगढ़ सेक्टर के महानिरीक्षक शालिन, 188 बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी नीतीन्द्र नाथ, अभिज्ञान कुमार, उप कमांडेंट कमल सिंह मीणा, सहायक कमांडेंट ओमप्रकाश विश्नोई, चिकित्सा अधिकारी डॉ. राहुल चन्द्रन आरपी, अन्य वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में जवान उपस्थित रहे। सभी ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को नमन किया।कार्यक्रम के अंत में 'अमर शहीद जिंदाबाद' और 'भारत माता की जय' के गगनभेदी नारों से वातावरण गूंज उठा और पूरा परिसर देशभक्ति की भावनाओं से सराबोर हो गया।



WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story