कोमा-पिपरछेड़ी मार्ग का भूमिपूजन: विधायक रोहित साहू बोले- विकास की पहली सीढ़ी है सड़क

विधायक रोहित साहू
X

 विधायक रोहित साहू ने ग्राम पिपरछेड़ी में सड़क का किया भूमिपूजन 

4.42 करोड़ की लागत से बनने वाली कोमा-पिपरछेड़ी सड़क का शुक्रवार को स्थानीय विधायक रोहित साहू ने भूमिपूजन किया।

श्यामकिशोर शर्मा- राजिम। राजिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक रोहित साहू ने अपने निज ग्राम पिपरछेड़ी सहित आसपास के ग्रामीणों को बड़ी सौगात दी है। राजिम-महासमुंद स्टेट हाइवे स्थित ग्राम कोमा से पिपरछेड़ी तक पक्की व चौड़ीकरण की पुरानी मांग भी अब विधायक रोहित साहू के प्रयास से पूर्ण हो गई है।

आगामी दिनों में यह मार्ग आवागमन को सुलभता प्रदान करेगी साथ ही ग्राम पिपरछेड़ी को स्टेट हाइवे से जोड़ेगी। 4 करोड़ 42 लाख रुपये की लागत से बनने वाली इस सड़क का विधायक रोहित साहू ने ग्राम पिपरछेड़ी में भूमि पूजन किया। विधायक रोहित साहू ने अपने संबोधन में सड़कों को गांव के विकास की सीढ़ी बताया। उन्होंने कहा कि इस सड़क के निर्माण से क्षेत्र के विकास के मार्ग खुलेंगे। मेरी जन्मस्थली का ऋण जो मुझ पर है उस ऋण और आप सभी के आशीर्वाद से कभी उऋण नहीं हो सकता। इस सड़क के लिए विगत कई वर्षों से मांग की जा रही थी।


आज इस सड़क के लिए भूमिपूजन कर मुझे संतोष मिला : विधायक
मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल इस सड़क निर्माण में थोड़ा विलंब हुआ, लेकिन आज मुझे इस भूमिपूजन के साथ हर्ष एवं संतोष है कि नई व चौड़ी सड़क अब भाजपा की सरकार में बनने जा रही है। इस सड़क के निर्माण के साथ क्षेत्र के ग्रामीणों, किसानों, छात्र छात्राओं, समेत सर्वजन को आवागमन की बेहतर कनेक्टिविटी का लाभ मिलेगा। भारतीय जनता पार्टी की सरकार निरंतर विकास के संकल्प के साथ कार्य कर रही है। क्षेत्र की जनता को बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराना और मजबूत आधारभूत संरचना तैयार करना हमारी पहली प्राथमिकता में शामिल है।

कार्यक्रम में इनकी रही मौजूदगी
इस दौरान जिला पंचायत सभापति नंदनी ओंकार साहू, राजिम नगर पंचायत अध्यक्ष महेश यादव, भाजपा जिला महामंत्री चंद्रशेखर साहू,सरपंच एवं सरपंच संघ के अध्यक्ष हरीश साहू, खुटेरी सरपंच बेनीशंकर साहू सहित भाजपा कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति में भूमिपूजन कार्य संपन्न किया गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story