चार महीने से बंद पानी की सप्लाई तीन दिन में हुई बहाल: जनप्रतिनिधियों की तत्परता से केशला में फिर बहा पानी

जेसीबी से गड्ढा खोदते हुए
सूरज सोनी- खरोरा। छत्तीसगढ़ के नगर पंचायत खरोरा के समीप ग्राम केशला में पिछले चार महीनों से बंद पड़ी पानी की सप्लाई को मात्र तीन दिनों में बहाल करा दिया गया। गांव के करीब 150 घरों को प्रभावित करने वाली इस समस्या के निराकरण के लिए जेसीबी से छह स्थानों पर खुदाई की गई। लाइन की खराबी का पता लगाया गया और तुरंत मरम्मत कार्य पूरा किया गया।
ग्रामवासियों ने इस समस्या से निजात पाने के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष को लिखित आवेदन सौंपा था। केशला के निवासी एवं जनपद सदस्य प्रतिनिधि मुकेश भारद्वाज ने सभी प्रभावित परिवारों को एकजुट कर आवेदन प्रस्तुत किया। आवेदन मिलते ही सुमित सेन ने त्वरित कार्रवाई की और नगर पंचायत के कर्मचारियों को मौके पर तैनात कर दिया।
मरम्मत कार्य के बाद अपनाई गई टेस्टिंग की प्रक्रिया
पहले दो दिनों में पाइपलाइन की पूरी जांच की गई, खराबी का पता चला और मरम्मत कार्य संपन्न हुआ। इसके बाद टेस्टिंग की प्रक्रिया अपनाई गई तथा प्रत्येक घर में जाकर पानी की सप्लाई की जांच सुनिश्चित की गई। तीसरे दिन सप्लाई पूरी तरह बहाल हो गई।

20 वर्ष पूर्व भी उत्पन्न हुई थी ऐसी समस्या
केशला वासियों ने उपाध्यक्ष सुमित सेन, पार्षद राकेश देवांगन और मुकेश भारद्वाज को हार्दिक बधाई दी और धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि, लगभग 20 वर्ष पूर्व भी ऐसी ही समस्या उत्पन्न हुई थी, तब जनप्रतिनिधि स्वयं जमीन पर बैठकर कार्य की निगरानी करते थे। ये युवा जनप्रतिनिधि भी उसी समर्पण भाव से कार्य करते हैं। समस्या का समाधान होने तक वे मौके से नहीं हटे। खरोरा क्षेत्र के लिए ऐसे समर्पित नेता होना गर्व की बात है।
जनता की हित में हमारा हर कदम रहेगा- पार्षद राकेश
उपाध्यक्ष सुमित सेन ने विनम्रता पूर्वक प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, हमने कोई विशेष कार्य नहीं किया, मात्र जनप्रतिनिधि के रूप में अपना कर्तव्य निभाया है। भविष्य में भी जनहित के कार्यों में निरंतर लगा रहूंगा। वहीं मुकेश भारद्वाज ने कहा कि, जनता की हर समस्या को अपनी समस्या मानकर कार्य करता हूं और आगे भी यही नीति अपनाऊंगा। पार्षद राकेश देवांगन ने ग्रामवासियों के सहयोग की प्रशंसा की और कहा कि, जनता की हित में हमारा हर कदम रहेगा।
ग्रामीणों का भी मिला पूरा सहयोग
इस कार्य में ग्रामवासियों का पूर्ण सहयोग मिला। साथ ही पुष्कर भारद्वाज, नगर पंचायत कर्मचारी नरेश देवांगन, सरजू वर्मा तथा कृष्ण भट्ट ने अथक परिश्रम से कार्य को सफलतापूर्वक पूरा किया। वहीं ग्राम वासियों ने नगर पंचायत के कर्मचारियों का भी अभार जताया।
