वोट चोर-गद्दी छोड़ अभियान: छाया वर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस का हस्ताक्षर अभियान शुरू, खरोरा से हुआ आगाज़

कांग्रेस का हस्ताक्षर अभियान खरोरा से हुआ शुरू
सूरज सोनी - खरोरा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार पूरे छत्तीसगढ़ में चलाए जा रहे 'वोट चोर-गद्दी छोड़’ हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ आज रायपुर जिले के खरोरा-केसला क्षेत्र से किया गया। इस अभियान की अगुवाई पूर्व राज्यसभा सदस्य छाया वर्मा ने की।
नारा नहीं, लोकतंत्र की आवाज़ है 'वोट चोर-गद्दी छोड़'
अभियान की शुरुआत करते हुए छाया वर्मा ने कहा कि यह सिर्फ एक नारा नहीं, बल्कि लोकतंत्र और जनता की आवाज़ है। जो ताक़तें जनादेश का अपमान करती हैं, वे लोकतंत्र के अपराधी हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यह आंदोलन जनता के विश्वास की रक्षा के लिए है, ताकि जनादेश को नकारने की राजनीति का अंत हो।
घर-घर पहुंचा संदेश
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस अभियान के तहत घर-घर जाकर लोगों से हस्ताक्षर कराए, और उन्हें अभियान के उद्देश्य से अवगत कराया। खरोरा ब्लॉक के हर पंचायत और गांव में जनता ने कांग्रेस की इस पहल का समर्थन किया।

हमारी मांग स्पष्ट है - कांग्रेस अध्यक्ष और पार्षद
खरोरा नगर कांग्रेस अध्यक्ष एवं पार्षद डॉ. सुरेंद्र गिलहरे ने कहा कि, हमारी मांग स्पष्ट है- जनता के जनादेश का सम्मान हो, छल करने वालों पर कार्रवाई हो, और जवाबदेही तय की जाए। जब तक लोकतंत्र के प्रति जवाबदेही नहीं होती, यह अभियान जारी रहेगा।
जनसंपर्क और जनसमर्थन से भरा आयोजन
इस मौके पर कांग्रेस के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता जैसे-
धरसींवा युवक कांग्रेस अध्यक्ष अंकित वर्मा, मुकेश भारद्वाज (सभापति, जनपद पंचायत तिल्दा), जुबेर अली (पूर्व पार्षद, खरोरा), कपिल नशीने, संत नवरंगे, धनेश राम वर्मा (कार्यालय प्रभारी, खरोरा), राकेश देवांगन (पार्षद), भानुप्रताप भट्ट (मीडिया प्रभारी), सतीश पटेल (सेक्टर प्रभारी), हरीश वर्मा, सुमित मारकंडे, छोटू यादव, नरेश नायक सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
लोकतांत्रिक आंदोलन को मिला जनता का समर्थन
अभियान के दौरान आम जनता ने हस्ताक्षर कर लोकतंत्र की रक्षा के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया। यह अभियान शांतिपूर्ण, लोकतांत्रिक और जनहित के स्वर को मजबूत करने के उद्देश्य से जारी किया गया।
