खरोरा में एक और सड़क हादसा: एक्सीडेंट में गई नवयुवक की जान, जांच में जुटी पुलिस

खरोरा में एक और सड़क हादसा : एक्सीडेंट में गई नवयुवक की जान, जांच में जुटी पुलिस
X

यहीं हुआ था हादसा 

खरोरा में सड़क हादसे में एक नवयुवक की मौत हो गई। हादसे के मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सूरज सोनी- खरोरा। छत्तीसगढ़ के खरोरा में सड़क हादसे में एक नवयुवक की मौत हो गई। हादसे के मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। यह पहला मौका नहीं है, जब हादसे में किसी की जान चली गई है। आए दिन यहां ऐसे हादसे होते रहते हैं। लेकिन शासन- प्रशासन कुम्भकर्ण की नींद सोया हुआ है।

कुछ महीने पहले हुई थी 14 लोगों की मौत
रायपुर के विधानसभा थाना क्षेत्र के गांव चटौद निवासी पुनीत साहू की बेटी के बच्चा होने के छठवें दिन छठी कार्यक्रम आयोजित था। इसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रिश्तेदार लोग स्वराज माजदा वाहन क्रमांक CG 04, MQ 1259 में सवार होकर खरोरा थाना क्षेत्र के ग्राम बाना बनारसी गए थे। देर रात वे सभी वापस लौट रहे थे। तभी रायपुर-बलौदाबाजार रोड पर सारागांव के पास एक ट्रेलर गाड़ी क्रमांक JH-05, DP -7584 के साथ माजदा की टक्कर हो गई।

घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कराया गया भर्ती
इस टक्कर से वाहन में सवार 14 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 9 महिलाएं, 2 बच्चियां और 1 बच्चा शामिल हैं। इनमें एक दुधमुही बच्ची भी शामिल है। मृतकों के अलावा दर्जनभर से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। मामूली रूप से घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खरोरा और जिन्हें ज्यादा चोटें आई हैं उन्हें मेडिकल कॉलेज रायपुर लाया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story