खरोरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 1 लाख 30 हजार की शराब जप्त, तीन आरोपी गिरफ्तार

खरोरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 1 लाख 30 हजार की शराब जप्त, तीन आरोपी गिरफ्तार
X

पुलिस की गिरफ्त में तीन आरोपी 

रायपुर के खरोरा पुलिस लगातार अवैध शराब तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसी दौरान पुलिस ने कार्रवाई कर तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया है।

सूरज सोनी- खरोरा। राजधानी रायपुर के खरोरा पुलिस लगातार अवैध शराब तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसी दौरान पुलिस ने कार्रवाई कर तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से वहीं उनके कब्जे से 181 लीटर 440 मि.ली जुमला शराब जप्त किया गया है, जिसकी कीमत लगभग 1 लाख 11 हजार 360 रूपए बताई जा रही है। शराब बेचने के नकद रकम 19 सौ 100 रूपए बरामद किया गया है और कुल मिलकर 1 लाख 30 हजार 460 रूपए जप्त किया गया हैै। साथ ही आरोपी अजय धीवर के कब्जे से अवैध शराब संग्रहण में इस्तेमाल स्कूटी को जप्त किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, 26 जनवरी को मुखबिर से पुलिस को सुचना मिली कि, ग्राम सारागांव निवासी हालेश्वर साहू और चन्द्रशेखर साहू अपने चाचा मोहन साहू के बाड़ी में अवैध रूप से शराब रखा है। वह ग्राहक तलाश कर शराब बेच रहा है। इसके बाद खरोरा पुलिस ने मुखबिर के बताए जगह पर रेड मारकर कार्रवाई की गई और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं उनके कब्जे से 181 लीटर 440 मि.ली जुमला शराब जप्त किया गया है, जिसकी कीमत लगभग 1 लाख 11 हजार 360 रूपए बताई जा रही है। शराब बेचने के नकद रकम 19 सौ 100 रूपए बरामद किया गया है और कुल मिलकर 1 लाख 30 हजार 460 रूपए जप्त किया गया हैै। साथ ही आरोपी अजय धीवर के कब्जे से अवैध शराब संग्रहण में इस्तेमाल स्कूटी को जप्त किया गया है।

गिरफ्तार आरोपियों का नाम, पता

  1. हालेश्वर कुमार साहू, पिता मोहित कुमार साहू, उम्र 28 साल-पता ग्राम सारागांव वार्ड क्रमांक 08 पुराना गौरा चौक, थाना खरोरा (जिला रायपुर)
  2. चन्द्रशेखर साहू, पिता धनेश कुमार साहू, उम्र 21 साल-पता ग्राम सारागांव भाठापारा वार्ड क्रमांक 02 ,थाना खरोरा (जिला रायपुर)
  3. अजय धीवर, पिता शीतल धीवर, उम्र 21 साल-निवासी खरोरा वार्ड क्रमांक 10, थाना खरोरा (जिला रायपुर)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story