179 पौवा 'शोले' जब्त: खरोरा पुलिस ने स्कूटी के साथ दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

जब्त शराब के साथ दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
X

जब्त शराब के साथ दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

रायपुर खरोरा थाना पुलिस ने छापेमारी कर 32.220 बल्क लीटर अवैध देशी मसाला मदिरा और स्कूटी जब्त की। दो आरोपी गिरफ्तार, फरार मुख्य सप्लायर की तलाश जारी है।

सूरज सोनी- खरोरा। छत्तीसगढ़ के रायपुर खरोरा थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब का जखीरा पकड़ा और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 179 पौवा शोले देशी मसाला मदिरा कुल मात्रा 32. 220 बल्क लीटर और एक स्कूटी जब्त की है। जब्त सामग्री की कुल कीमत 67 हजार 9 सौ रुपये आंकी गई है।

यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के दिशा-निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर के मार्गदर्शन और नगर पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र चतुर्वेदी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी खरोरा के नेतृत्व मे की गई है।

मामले का विवरण इस प्रकार है
दरअसल, 4 सितंबर गुरुवार को मुखबीर से सूचना मिली कि, दो युवक बरबंधवा तालाब केसला के पार स्कूटी में बड़ी मात्रा में अवैध शराब लेकर जा रहे हैं। सूचना पर थाना प्रभारी के निर्देशन में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को दबोच लिया।

तलाशी के दौरान खजाना गुटखा के थैले में 115 पौवा और स्कूटी के डिक्की से 64 पौवा देशी शोले मसाला मदिरा बरामद की गई। प्रत्येक पौवा में 180 एमएल शराब भरी हुई पाई गई, जिस पर पिले रंग का लेबल चिपका था और फुटकर बिक्री मूल्य 100 अंकित था।

1. थैले से बरामद शराब: 20.700 बल्क लीटर, कीमत ₹11,500
2. स्कूटी से बरामद शराब: 11.520 बल्क लीटर, कीमत ₹6,400
3. स्कूटी कीमत: ₹50,000 (क्रमांक CG-04-QG-6255)
4. कुल जब्ती: 32.220 बल्क लीटर शराब व स्कूटी, कुल कीमत ₹67,900

पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि, यह शराब लुटू उर्फ़ राजू यादव, निवासी वार्ड नंबर 8, खरोरा का है और वे इसे उसके लिए ही ले जा रहे थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायलय में पेश किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि, फरार आरोपी लुटू उर्फ़ राजू यादव की तलाश जारी है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार है-

1. अजय धीवर, पिता शीतल धीवर, उम्र 21 वर्ष, निवासी वार्ड नंबर 10, खरोरा, जिला रायपुर।

2. धनेन्द्र भोई, पिता श्रवण भोई, उम्र 18 वर्ष, निवासी वार्ड नंबर 10, खरोरा, जिला रायपुर।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story