खरोरा के पीएम श्री स्कूल में मना गणतंत्र दिवस: सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यार्थियों, खिलाड़ियों और पत्रकारों का हुआ सम्मान

PM Shri School
X

खरोरा के पीएम श्री विद्यालय में मनाया गया गणतंत्र दिवस

खरोरा स्थित पीएम श्री भरत देवांगन शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में 77वां गणतंत्र दिवस उत्साह, देशभक्ति और सम्मान समारोहों के साथ भव्य रूप से मनाया गया।

सूरज सोनी - खरोरा। पीएम श्री भरत देवांगन शासकीय उत्कृष्ट हिन्दी-अंग्रेज़ी माध्यम विद्यालय खरोरा में 26 जनवरी 2026 को 77वां गणतंत्र दिवस गरिमामय माहौल में मनाया गया। राष्ट्रीय ध्वज का विधिवत ध्वजारोहण मुख्य अतिथि पद्मश्री अनुज शर्मा, विद्यालय प्राचार्य रजनी मिंज और विभिन्न विशिष्ट अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। तिरंगे को सलामी देने के साथ कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत हुई, जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थी, शिक्षक, अतिथि एवं ग्रामीण शामिल हुए।

ध्वजारोहण और राष्ट्रीय सम्मान का अनूठा दृश्य
ध्वजारोहण समारोह में धरसीवा विधायक एवं पद्मश्री अनुज शर्मा, पूर्व राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त तिलक राम देवांगन, राइस मिल एसोसिएशन अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, बीके उमा दीदी, अधिवक्ता सतवीर कौर, प्रेस क्लब अध्यक्ष श्याम अग्रवाल, क्षेत्रीय पत्रकार एवं कई सामाजिक प्रतिनिधि मौजूद रहे। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान के दौरान पूरा परिसर देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत हो उठा।


मार्चपास्ट और सांस्कृतिक कार्यक्रम
विद्यार्थियों ने अनुशासित और आकर्षक मार्चपास्ट कर उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें देशभक्ति गीत, नृत्य और भाषण प्रस्तुत किए गए। छात्रों की प्रस्तुतियों में भारतीय संविधान, लोकतांत्रिक आदर्शों और राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका को खूबसूरती से दर्शाया गया।

सांस्कृतिक आरंभ और स्वागत भाषण
समारोह की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा-अर्चना और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। विद्यालय प्राचार्य रजनी मिंज ने स्वागत भाषण में गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला और शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं अतिथियों का अभिवादन किया। उन्होंने शिक्षा को राष्ट्र निर्माण का आधार बताते हुए छात्रों को अनुशासन और परिश्रम अपनाने की प्रेरणा दी।

विद्यार्थियों, स्काउट-गाइड और एनएसएस का सम्मान
मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने स्काउट-गाइड, रोवर-रेंजर और एनएसएस से जुड़े छात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया। उनकी सेवा, अनुशासन और समर्पण की सराहना करते हुए अतिथियों ने कहा कि यह युवा राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य का प्रतीक हैं।

पत्रकारों का सम्मान
कार्यक्रम में खरोरा क्षेत्र के पत्रकारों को समाज में उनके सकारात्मक सहयोग और सूचना प्रसार के योगदान के लिए साल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। आयोजकों ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र की सशक्त आवाज है और समाज को दिशा प्रदान करने वाला दर्पण भी।

राज्य व राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को मिला सम्मान
खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने वाले विद्यार्थियों को संदीप सोनी (बालाजी ज्वेलर्स) द्वारा चांदी का मेडल प्रदान किया गया। विद्यालय स्तर पर भी प्रतिभावान खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संदीप सोनी ने कहा कि खेल बच्चों में अनुशासन, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता विकसित करते हैं, इसलिए विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य की ओर निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए।


अतिथियों के प्रेरक उद्बोधन
कार्यक्रम के अध्यक्ष तिलक राम देवांगन, शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ठाकुर, जिला अध्यक्ष श्याम नारंग तथा अन्य विशिष्ट अतिथियों ने विद्यार्थियों को संविधान के महत्व, नैतिक मूल्यों, कर्तव्यनिष्ठा और राष्ट्रसेवा की प्रेरणा दी। राजीव अग्रवाल, बीके उमा दीदी, सतवीर कौर, पत्रकार श्याम अग्रवाल, गजेंद्ररथ वर्मा, भरत कुंभकार, सूरज सोनी, निलेश गोयल, संदीप सोनी, वकार आलम, रोहित वर्मा सहित सभी वक्ताओं ने लोकतांत्रिक मूल्यों और राष्ट्रीय एकता के संदेश को पुनर्स्मरण कराया।

विशिष्ट उपस्थितियां
कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष सुनीता अनिल सोनी, उपाध्यक्ष सुमित सेन, पार्षदगण, विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्य, शिक्षकगण, अभिभावक, पत्रकार एवं खरोरा नगर के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story