नए विस भवन का लोकार्पण: कार्यक्रम में शामिल होकर बोले विधायक अनुज- यह भवन संस्कृति, परंपरा और आस्था का प्रतीक

नए विस भवन का लाकार्पण : कार्यक्रम में शामिल होकर बोले विधायक अनुज- यह भवन संस्कृति, परंपरा और आस्था का प्रतीक
X

मंत्रियों और विधायकों के साथ सेल्फी लेते MLA अनुज शर्मा 

धरसीवां से विधायक अनुज शर्मा ने कहा कि, यह भवन केवल एक इमारत ही नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति, परंपरा और आस्था का प्रतीक भी है।

सूरज सोनी- खरोरा। शनिवार 1 नवंबर को राजधानी रायपुर के नवा रायपुर में छत्तीसगढ़ के 25वें स्थापना दिवस को रजत जयंती के रूप में पूरे प्रदेश में मनाया गया। इस अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा नये विधानसभा भवन का उद्घाटन, राज्योत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ एवं विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया गया।

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने नवीन विधानसभा भवन लोकार्पण, नवा रायपुर में एक पेड़ मां के नाम के तहत पौधरोपण किया एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण, ट्राइबल म्यूजियम का उद्घाटन, ब्रह्माकुमारी शांति शिखर भी गए। इसके साथ ही श्री सत्य साईं हॉस्पिटल में हार्ट सर्जरी से ठीक हुए बच्चों से 'दिल की बात' कार्यक्रम में हिस्सा लिए।


कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक अनुज शर्मा
उक्त कार्यक्रमों में धरसीवां विधायक अनुज शर्मा भी शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने मीडिया सें कहा कि, छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को बहुत बधाई और शुभकामनाएं। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के प्रयास से 25 वर्ष पूर्व हमारे इस सुंदर छत्तीसगढ़ का निर्माण हुआ था। आज राज्य स्थापना दिवस पर स्व. अटल जी के संकल्प को मन में रखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में हम विकसित छत्तीसगढ़ निर्माण करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।


हमारी सरकार में हो तेजी से विकास : शर्मा
श्री शर्मा ने कहा कि, हमारीं विष्णु देव साय सरकार के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में तेज़ी से विकास हो रहा है। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के नये अत्याधुनिक और भव्य विधानसभा भवन का लोकार्पण किया। यह भवन केवल एक इमारत ही नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति, परंपरा और आस्था का प्रतीक भी है। ‘धान का कटोरा’ कहलाने वाले छत्तीसगढ़ की पहचान को इस भवन की वास्तुकला में बखूबी पिरोया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story