अवैध शराब विक्रेताओं पर एक्शन: दो आरोपियों के पास से पुलिस ने 83 पौवा देशी- विदेशी शराब किया बरामद

अवैध शराब विक्रेताओं पर एक्शन : दो आरोपियों के पास से पुलिस ने 83 पौवा देशी- विदेशी शराब किया बरामद
X

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी 

खरोरा में पुलिस ने अवैध शराब की बिक्री करने करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 83 पौवा देशी- विदेशी शराब जब्त की है।

सूरज सोनी- खरोरा। छत्तीसगढ़ के खरोरा में पुलिस ने अवैध शराब की बिक्री करने करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सलीम कोशले के कब्जे से 48 पौवा देशी शराब और केप्टन सिंह के कब्जे से 35 पौवा अंग्रेजी शराब गोवा जब्त की गई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ अप.क्र.21/26 धारा-34(2)आब. एक्ट के तहत केस दर्ज जेल भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, मुखबीर से सूचना मिली कि सलीम कोशले ग्राम भण्डारपुरी में अपने घर के पास अवैध रूप से बिकी करने हेतु एक पीला रंग के प्लास्टिक बोरी के अंदर शराब रखा हुआ है। खोरसी रंगला द ढाबा के पीछे तरफ अवैध शराब की सूचना पर आरोपी सलीम कोशले के पास से 48 पौवा देशी मदिरा मसाला शेरा बरामद की गई।

पुलिस ने दूसरे आरोपी के यहां भी बरामद की शराब
वहीं आरोपी केप्टन सिंह के पास से 35 पौवा अंग्रेजी शराब गोवा स्पेशल व्हीसकी जब्त किया गया है। आरोपियों को शराब रखने के संबंध में कागजात पेश करने नोटिस दिया गया जो कोई कागजात पेश नहीं किया। आरोपी के विरूध्द अपराध घटित करना पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से मौके पर विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर पृथक-पृथक माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story