अखिल भारतीय फुटबाल चैंपियनशिप: केरल को हराकर नारायणपुर बना चैंपियन, चीफ गेस्ट सीएम साय ने विधायक अनुज शर्मा को सराहा

सीएम विष्णुदेव साय ने खिलाड़ियों को दी ट्रॉफी
सूरज सोनी- खरोरा। छत्तीसगढ़ के खरोरा में JSF क्लब द्वारा आयोजित 'अखिल भारतीय फुटबॉल चैम्पियनशिप' का समापन मुख्य अतिथि सीएम विष्णु देव साय की उपस्थिति में हुआ। उनके साथ में मंत्री टंकराम वर्मा भी पहुंचे। विधायक अनुज शर्मा ने मुख्यमंत्री और मंत्री का स्वागत किया। चैंपियनशिप में देश भर की 16 टीमों ने भाग लेकर अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जिसमें फाइनल मुकालबा नारायणपुर (छ.ग) और केरला के बीच खेला गया जिसमें नारायणपुर की टीम ने बाजी मारी। मुख्यमंत्री ने विजेता और उप-विजेता टीमों को ट्रॉफी और नकद पुरस्कार से सम्मानित किया।
खेल हमें सिखाते हैं अनुशासन और टीम भावना
खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल हमें अनुशासन और टीम भावना सिखाते हैं। खरोरा जैसे उभरते शहरों में इस स्तर का आयोजन यह दर्शाता है कि हमारे प्रदेश में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है कि ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं मिल सकें। आपके विधायक ने अल्प समय में ही क्षेत्र की समस्याओं को प्राथमिकता से सुलझाया है। उन्होंने कहा कि, अनुज केवल एक जनप्रतिनिधि नहीं, बल्कि इस क्षेत्र की प्रगति के सारथी हैं। खेल और युवाओं के प्रति उनकी संवेदनशीलता का ही परिणाम है कि आज खरोरा में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का सफल आयोजन संभव हो सका है।

विधायक अनुज शर्मा की मांग पर सीएम साय ने दी स्वीकृति
विधायक अनुज शर्मा द्वारा क्षेत्र के विकास हेतु मुख्यमंत्री के समक्ष रखी गई विभिन्न मांगों पर सकारात्मक निर्णय लेते हुए मुख्यमंत्री ने मंच से कई बड़ी घोषणाएं की जिसमें गौरव पथ निर्माण (अटल चौक से दीनदयाल चौक तक), बाईपास रोड निर्माण (नायकताड़ से केशला तक) और समोदा बैराज परियोजना को जल्द पूरा करना शामिल रहा। उन्होंने विश्वास दिलाया कि खरोरा नगर में अधोसंरचना, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए बजट की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।
विधायक अनुज शर्मा ने सीएम साय का जताया आभार
समारोह में विधायक अनुज शर्मा ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री का यह आगमन हमारे खिलाड़ियों और नगरवासियों के लिए गौरव का विषय है। उनके मार्गदर्शन और खेल प्रेम की वजह से ही हम खरोरा में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता आयोजित करने में सफल रहे हैं। मैं मुख्यमंत्री जी का कोटि-कोटि आभार व्यक्त करता हूँ कि उन्होंने अपने व्यस्त समय से कुछ पल हमारे अंचल की प्रतिभाओं के लिए निकाले। आपके सहयोग से खरोरा को एक आदर्श नगर बनाने का संकल्प अब और भी तेजी से पूरा होगा।

ये वरिष्ठ लोग रहे उपस्थित
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, मंत्री टंकराम वर्मा, विधायक अनुज शर्मा, लखन लाल धीवर, नवीन अग्रवाल, श्याम नारंग, राजीव अग्रवाल, बेदराम मनहरे, टिकेश्वर मनहरे, सुनीता अनील सोनी, सोना वर्मा, गोविंद साहू सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी, जनप्रतिनिधि और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
