खरोरा में अग्रसेन जयंती समारोह: शामिल हुए MLA अनुज शर्मा, बोले- उन्होंने समाज में कई आदर्श प्रस्तुत किए

खरोरा में अग्रसेन जयंती समारोह : शामिल हुए MLA अनुज शर्मा, बोले- उन्होंने समाज में कई आदर्श प्रस्तुत किए
X

महाराज अग्रसेन जयंती के अवसर पर अग्रवाल समाज को संबोधित करते MLA अनुज शर्मा 

खरोरा में महाराज अग्रसेन जयंती के अवसर पर अग्रवाल समाज महिला सभा द्वारा कार्यक्रम में विधायक अनुज शर्मा शामिल हुए।

सूरज सोनी- खरोरा। छत्तीसगढ़ के खरोरा में महाराज अग्रसेन जयंती के अवसर पर अग्रवाल समाज महिला सभा द्वारा कार्यक्रम में विधायक अनुज शर्मा शामिल हुए। इस अवसर पर श्री शर्मा ने महाराज अग्रसेन के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना किया।

विधायक श्री शर्मा ने समाज को संबोधित करते हुए कहा कि सभी को महाराजा अग्रसेन जयंती और नवरात्रि पर्व की बहुत-बहुत बधाई। अग्रवाल समाज हर क्षेत्र में अग्रणी रहने वाला समाज है। चाहे वह सेवा का क्षेत्र हो या शिक्षा और व्यापार की बात हो, हर क्षेत्र में अग्रवाल समाज ने महत्त्वपूर्ण योगदान दिया है। कोई भी समाज अपनी संस्कृति और अपनी अर्थव्यवस्था के बल पर आगे बढ़ता है। इन दोनों के संतुलन से ही वास्तविक उन्नति होती है। महाराजा अग्रसेन ने यही शिक्षा हम सभी को दी है। उन्होंने जहां व्यापार और आर्थिक विकास के सिद्धांत हमें दिए, वहीं वैदिक धर्म, संस्कृति और आदर्शों का पालन करते हुए समाज के सभी वर्ग के लोगों की उन्नति के लिए समान अवसरों के निर्माण पर भी उन्होंने जोर दिया।


महाराजा अग्रसेन ने समाज में कई आदर्श प्रस्तुत किए
उन्होंने आगे कहा कि, महाराजा अग्रसेन ने समाज में समानता, भाईचारे और न्याय की स्थापना के लिए जो आदर्श प्रस्तुत किए, वे आज भी हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। उनके आदर्शों पर चलते हुए अग्रवाल समाज के लोगों ने अपने व्यापार-व्यवसाय में ऊंची सफलता हासिल करते हुए देश के आर्थिक विकास में भी अपना उत्कृष्ट योगदान दिया है। इस अवसर पर विधायक अनुज सहित अग्रवाल समाज के लोग उपस्थित रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story