राजधानी में लगी भीषण आग: खमतराई इलाके में बैटरी फैक्ट्री से उठ रहा धुएं का गुबार, इलाके में मची अफरा- तफरी

बैटरी फैक्ट्री में लगी भीषण आग
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के खमतराई इलाके में बैटरी फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। इस दौरान फैक्ट्री धू- धूकर जलने लगी जिसके चलते असमान में धुएं का बड़ा गुबार नजर आया। वहीं आग लगने के बाद इलाके में अफरा- तफरी का माहौल देखने को मिला। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। जिसके कारण सड़क पर ट्रैफिक जाम लग गया। यह पूरी घटना खमतराई थाना क्षेत्र की है।
बेबीलॉन टॉवर में लगी थी आग
वहीं बीते दिनों रायपुर के तेलीबांधा क्षेत्र में संचालित बेबीलॉन टॉवर बिल्डिंग में भीषण आग लग गई थी। 8 फ्लोर की इस बिल्डिंग में आग लगने से सातवें एवं आठवें फ्लोर पर लगभग 40 लोग दो घंटे तक फंसे रहे। आग इतनी तेजी से फैली कि लोग दफ्तर से निकलकर बिल्डिंग की छत पर चले गए। इतनी बड़ी संख्या में लोगों के फंसे रहने की खबर मिलते ही कलेक्टर, एसएसपी सहित जिला एवं पुलिस प्रशासन के अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे।दमकल विभाग के साथ संयुक्त रेक्स्यू अभियान चलाकर यहां फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला था।
रायपुर। खमतराई इलाके में बैटरी फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। इस दौरान इलाके में अफरा- तफरी का माहौल देखने को मिला। @RaipurPoliceCG #ChhattisgarhUpdates #news #haribhoomi pic.twitter.com/R7W1kqPgef
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) September 28, 2025
दर्जनभर लोग जान बचाने छत पर पहुंचे
आग इतनी तेजी से फैली कि सातवें एवं आठवें फ्लोर पर मौजूद एक बुजुर्ग दिव्यांग सहित दर्जनभर लोगों ने बिल्डिंग की छत पर चढ़कर अपनी जान बचाई थी। इनमें से बुजुर्ग दिव्यांग को सबसे आखिरी में बिल्डिंग से नीचे उतारा गया था। दिव्यांग को नीचे उतारते ही एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया, जहां उनका चेकअप कराया गया। उनकी हालत अब ठीक बताई जा रही थी।
आगजनी से जनहानि नहीं
रायपुर एसएसपी लाल उमेद सिंह ने बताया कि, आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग के साथ जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची थी। इस दौरान रेस्क्यू अभियान चलाकर बिल्डिंग में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया था। आग पर काबू पा लिया गया था।
