खम्हरिया की 4 बेटियों ने किया गांव का नाम रोशन: ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता के लिए विवि की टीम में हुई चयनित

चारों चयनित बेटियां
सूरज सोनी- खरोरा। छत्तीसगढ़ के तिल्दा के खम्हरिया गांव की 4 होनहार बेटियाँ ममता वर्मा, डॉली वर्मा, सुंदरी पोर्ते एवं अंजलि वर्मा का चयन यूनिवर्सिटी टीम में हुआ। इस टीम ने यूनिवर्सिटी स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया है तथा अब उनका चयन ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता के लिए हो गया है।
यूनिवर्सिटी टीम में चयनित होने पर ग्रामीणों ने कहा कि, 4 होनहार बेटियाँ ममता वर्मा, डॉली वर्मा, सुंदरी पोर्ते एवं अंजलि वर्मा का चयन यूनिवर्सिटी टीम में हुआ। यह उपलब्धि हमारे छोटे से गांव के लिए प्रेरणादायक है। इन बेटियों ने अपनी मेहनत और लगन से न केवल ग्राम खम्हरिया, बल्कि पूरे राज्य और देश का नाम रोशन किया है।
गांव के युवा सेना समेत कई जगहों पर दे रहे हैं सेवाएं
गौरतलब है कि ग्राम खम्हरिया में खेलों के माध्यम से अनेक बच्चे रेलवे, आर्मी, CRPF, CAF एवं पुलिस जैसी सेवाओं में चयनित होकर राज्य व देश की सेवा कर रहे हैं। मोबाइल गेम के इस दौर में भी हमारे गांव में प्रतिदिन 50 से 60 बच्चे खेल मैदान में नियमित अभ्यास करने आते हैं, जो खेल संस्कृति की मजबूत पहचान है। इस सफलता में कोच राजेंद्र वर्मा का विशेष योगदान रहा है, जिनके मार्गदर्शन में खिलाड़ी निरंतर आगे बढ़ रहे हैं। मयूर क्लब, खम्हरिया की ओर से सभी चयनित खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए ढेरों शुभकामनाएं।
