शराब की सीलबंद बोतल में मिला कीड़ा: युवक ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया शेयर, लापरवाही पर उठे सवाल

शराब की सीलबंद बोतल में मिला कीड़ा
अक्षय साहू- राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ स्थित सरकारी शराब दुकान से सील-बंद बोतल में मरा हुआ कीड़ा मिला। देशी शराब के पौवे में कीड़ा तैरता नजर आया। युवक ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया। वीडियो वायरल होने के बाद से ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। वहीं अब लोग शराब की निर्माण प्रक्रिया पर सवाल उठा रहे हैं।
मामला खैरागढ़ की सरकारी देशी मदिरा दुकान का है, जहां एक युवक ने दारू लिया था। घर पर खोलने से पहले ही कीट दिखाई दिया, जिसने उसका मिजाज बिगाड़ दिया। उसने क्लिप बनाकर सोशल नेटवर्क पर डाला, जो अब तेजी से फैल रहा है और बहस छेड़ रहा है। आखिर बंद पैक में यह कीट कैसे पहुंचा? दुकान संचालक ने सफाई दी कि माल डिस्टलरी से सीधे बंद रूप में आता है, पैकिंग में उनका कोई दखल नहीं लेकिन स्थानीय लोग असंतुष्ट हैं, उनका कहना है कि सरकारी विक्रय होने से गुणवत्ता की गारंटी होनी चाहिए। कई लोगों ने सवाल उठाया कि, उत्पादन में स्वच्छता मानकों का पालन हो रहा है या नहीं, और ऐसी चूक से स्वास्थ्य पर क्या असर पड़ सकता है।
राजनांदगांव। खैरागढ़ के शासकीय शराब दुकान में देशी शराब के पौवे में कीड़ा तैरता नजर आया। मामला सामने आने के बाद शराब की निर्माण प्रक्रिया को लेकर लोग सवाल उठा रहे हैं। #chhattisgarh #news pic.twitter.com/XONck9PP76
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) September 2, 2025
संचालक ने कहा हमारा कोई हस्तक्षेप नहीं
मामला सामने आने के बाद सरकारी विक्रय केंद्र से ली गई दारू अब आनंद से अधिक भय पैदा कर रही है। विक्रेता ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि, उन्हें उत्पादन इकाई से ही बंद पैक माल मिलता है और पैकेजिंग में उनका कोई हस्तक्षेप नहीं। लेकिन उपभोक्ताओं का क्रोध दुकानदार और अधिकारियों दोनों पर फूट पड़ा है। क्षेत्रीय लोग जोर देकर कह रहे हैं कि जब राज्य खुद अल्कोहल बेच रहा है, तो जवाबदेही भी उसी की होनी चाहिए।
लापरवाही पर उठे सवाल
राज्य में अल्कोहल की शुद्धता पर एक बार फिर संदेह के बादल मंडरा रहे हैं। खैरागढ़ क्षेत्र की राजकीय देशी दारू विक्रय केंद्र से एक व्यक्ति ने सफेद मदिरा का छोटा पैक खरीदा, लेकिन घर पहुंचकर पाया कि बंद पैकेज के अंदर एक मृत कीट तैर रहा है। पैकिंग पूरी तरह अक्षुण्ण थी, कोई छेड़छाड़ के निशान नहीं, फिर भी कीट की मौजूदगी ने सभी को चकित कर दिया। खरीदार ने तत्काल इसका रिकॉर्डिंग कर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर साझा किया, जो तेजी से प्रसारित होकर चर्चा का विषय बन गया। यह घटना उत्पादन प्रक्रिया और आपूर्ति श्रृंखला में बड़ी लापरवाही की ओर इशारा करती है।
