रोड अतरिया डबल मर्डर का खुलासा: लेन-देन के मामले को लेकर आरोपी ने रची हत्या की साजिश

पति-पत्नी की हत्या की हत्या
X

पति-पत्नी की हत्या की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार 

खैरागढ़ में डबल मर्डर का खुलासा हो गया है। पुलिस ने शिक्षक दंपत्ति के हत्यारे को गिरवफ्तार कर लिया है।

प्रदीप बोरकर- खैरागढ़। खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के गंडई पुलिस ने रोड अतरिया में हुए दिल दहला देने वाले पति-पत्नी की हत्या के मामले का खुलासा कर दिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस के अनुसार हत्या का कारण दस हजार रुपये की उधारी को लेकर हुआ विवाद और अपमानजनक बातें रहीं। इसी रंजिश के चलते आरोपी भगवती मरकाम ने दोनों की हत्या कर दी। घटना 10 अक्टूबर की सुबह करीब 6:30 बजे की है, जब ग्राम रोड अतरिया के ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी कि, गांव के बाबूलाल सोरी (पेशे से शिक्षक) और उनकी पत्नी सुन्ती बाई की हत्या कर दी गई है।


पड़ोसियों को देखकर भागने लगा आरोपी
सूचना मिलते ही थाना गंडई पुलिस मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि, घर का दरवाजा अंदर से बंद था और कुत्ता जोर-जोर से भौंक रहा था। पड़ोसी दिनेश जंघेल ने बताया कि, घर की बिजली और सीसीटीवी कैमरे की लाइट बंद थी। शक होने पर जब उन्होंने झांका तो अंदर गांव का ही भगवती मरकाम दिखाई दिया जो उन्हें देखकर भागने लगा। ग्रामीणों ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। घर के अंदर प्रवेश करने पर आंगन में सुन्ती बाई और बरामदे में बाबूलाल सोरी की खून से लथपथ लाशें पड़ी थीं। दोनों के सिर पर गंभीर चोटें थीं।

आरोपी ने जुर्म कबूला
पूछताछ में आरोपी भगवती मरकाम ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि उसने बाबूलाल सोरी से दस हजार उधार लिए थे जिसे वह लौटा नहीं पा रहा था। इसी बात को लेकर बाबूलाल द्वारा बार-बार टोका जाना और अपमानित किए जाने से वह नाराज था।

सुबह 4 बजे घर के भीतर हुआ दाखिल
घटना वाले दिन सुबह करीब 4 बजे वह खेत की ओर से घर में दाखिल हुआ बिजली की लाइन खींचकर बंद की और छत पर रखे लकड़ी के पट्टे से पहले सुन्ती बाई और फिर बाबूलाल सोरी की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी भगवती मरकाम को गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 356/2025, धारा 103 (1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी को आज न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story