सीमेंट प्लांट का विरोध: किसानों ने राजनांदगाव- कवर्धा मुख्य मार्ग किया जाम, 11 दिसंबर की जनसुनवाई रद्द करने की मांग

सीमेंट प्लांट का विरोध : किसानों ने राजनांदगाव- कवर्धा मुख्य मार्ग किया जाम, 11 दिसंबर की जनसुनवाई रद्द करने की मांग
X

किसानों ने किया सड़क जाम 

खैरागढ़ में किसानों ने सीमेंट प्लांट का विरोध करते हुए राजनांदगाव- कवर्धा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। इस प्रदर्शन में महिलाएं, युवा और बुजुर्ग बड़ी संख्या में शामिल थे।

प्रदीप बोरकर- खैरागढ़। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ में किसानों ने सीमेंट प्लांट का विरोध करते हुए राजनांदगाव- कवर्धा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। इस प्रदर्शन में महिलाएं, युवा और बुजुर्ग बड़ी संख्या में शामिल थे। जिले के ग्राम विचारपुर, बुंदेली, पंडरिया और संडी के मध्य खुलने वाली सीमेंट प्लांट का किसान विरोध कर रहे हैं। वे आगामी 11 दिसम्बर को होने वाली जनसुनवाई को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। तगड़ी सुरक्षा के बीच एसपी सहित पुलिस के आला अधिकारी मौजूद थे।

किसानों ने एसडीएम कार्यालय में ग्रामीणों ने एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें 11 दिसंबर को प्रस्तावित जनसुनवाई को तुरंत रद्द करने की मांग की गई। किसानों का तर्क है कि यह परियोजना जलस्रोतों, बोरवेल रिचार्ज, कृषि उत्पादन और पशुपालन के लिए गंभीर खतरा पैदा करेगी। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि खदान और सीमेंट संयंत्र से होने वाला धूल-प्रदूषण गांवों के पर्यावरण और निवासियों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डालेगा।

ग्रामीणों ने जनसुनवाई का किया विरोध
इस पूरे मामले को लेकर ग्रामीणों ने कहा कि, जब प्रभावित गांवों ने सामूहिक रूप से विरोध व्यक्त कर दिया है, तो जनसुनवाई आयोजित करने का कोई औचित्य नहीं है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जनसुनवाई रद्द नहीं की जाती है, तो आंदोलन और अधिक उग्र रूप ले सकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story