एनएच-30 की जर्जर हालत: केशकाल वासियों ने 6 नवम्बर को किया नगर बंद का ऐलान

एनएच-30 की जर्जर हालत : केशकाल वासियों ने 6 नवम्बर को किया नगर बंद का ऐलान
X

जर्जर नेशनल हाइवे -30 

नेशनल हाइवे -30 की जर्जर हालत को लेकर केशकाल के लोगों ने 6 नवम्बर को नगर बंद का ऐलान किया है। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।

कुलजोत संधु- केशकाल। बस्तर की लाइफलाइन कही जाने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग-30 की बदहाल स्थिति को लेकर केशकाल नगरवासियों का सब्र अब टूट गया है। लगातार उपेक्षा और निर्माण व मरम्मत कार्य में हो रही देरी के विरोध में नागरिकों ने 6 नवम्बर को नगर बंद का ऐलान किया है। इस संबंध में नगरवासियों ने एसडीएम केशकाल को ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही सड़क निर्माण व मरम्मत कार्य शुरू नहीं हुआ तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो जाने से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। वाहन चालकों के लिए यह सड़क जानलेवा साबित हो रही है। वहीं, उड़ी हुई धूल और मिट्टी से सांस की बीमारियां, आँखों में जलन और त्वचा संबंधी समस्याएं बढ़ रही हैं। व्यापारियों और स्कूली बच्चों को भी रोजाना भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। नगर के सामाजिक संगठनों, व्यापारी संघ और युवाओं ने मिलकर यह निर्णय लिया है कि जब तक सड़क का काम शुरू नहीं हो जाता, तब तक प्रशासन को चेतावनी स्वरूप चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा। नगर बंद के दौरान सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान शांतिपूर्ण बंद रहेंगे।

लोगों के लिए खतरा बनी सड़क
नगरवासियों ने कहा कि एनएच-30 बस्तर अंचल की जीवन रेखा है, लेकिन लगातार लापरवाही के कारण यह सड़क अब खतरे की सड़क बन चुकी है। इसलिए यथाशीघ्र निर्माण कार्य शुरू किया जाए। ताकि, नगर वासियों सहित राहगीरों को परेशानी ना हो।

मांग पूरी नहीं होने पर दी आंदोलन की चेतावनी
ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रमुख नागरिकों ने कहा कि यदि प्रशासन और विभाग ने अब भी ध्यान नहीं दिया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। जिसकी सम्पूर्ण जवदेही जिला प्रशासन की होगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story