खाई पर हवाई झूला बना ट्रक: खराब होने पर टोचन कर हटाते समय रस्सी टूटी, अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराया

खाई पर हवाई झूला बना ट्रक : खराब होने पर टोचन कर हटाते समय रस्सी टूटी, अनियंत्रित होकर डिवाइडर से  टकराया
X

 खाई पर हवाई झूला बनाकर झूला रहा ट्रक

केशकाल घाट में एक खराब ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया। खाई पर हवाई झूला बनाकर झूला रहा।

कुलजोत सिंह संधु - फरसगांव। छत्तीसगढ़ के कोड़ागांव जिले में बड़ा हादसा होते- होते टला है। केशकाल घाट में रविवार को एक खराब ट्रक को टोचन की मदद से हटाया जा रहा था तभी अचानक रस्सी टुट गई और ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया। टकराने के बाद ट्रक का आधा हिस्सा खाई में लटक गया।

बताया जा रहा है कि, ट्रक यदि घाट क्रमांक 9 से घाट क्रमांक 7 में गिरता तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। एक सप्ताह से घाट पर ट्रक खराब पड़ा हुआ था। जिसे हटाने के लिए रविवार को कोशिश किया जा रहा था। इसकी जानकारी मिलते पुलिस मौके पर पहुंची और लटक रही ट्रक को हटाने की कोशिश की जर रही है।

बस्तर में बर्बादी की बारिश, 19 करोड़ से बनाने होंगे पुल और रास्ते
इधर, बस्तर संभाग के बस्तर, दंतेवाड़ा एवं सुकमा जिले में पुल एवं पहुंच मार्ग की दो दिन में बारिश और बाढ़ से तबाही हुई। बारिश और बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुए सड़कों और पुलों की मरम्मत के लिए 19 करोड़ 2 लाख 70 हजार रुपए खर्च किए जाएंगे, जिससे परिवहन मार्ग सुचारू रूप से बहाल हो सकें और लोगों को आवागमन में आसानी हो सके। इसके लिए लोक निर्माण विभाग के सेतु निर्माण जगदलपुर संभाग ने अनुमानित राशि रखी है। बस्तर जिले के नानगुर-नेतानार से कोलेंग मार्ग के कांगेर नदी का पुल के पहुंच मार्ग, जगदलपुर-चित्रकोट से बारसूर मार्ग मादर नाला पुल के दोनों ओर पहुंच मार्ग, तुरागुर-पटेलपारा से रामधरपारा, लालागुड़ा-आजेर मार्ग का पुल पहुंच मार्ग क्षतिग्रस्त हुए।

स्थानीय लोगों को हो रही आने-जाने में परेशानी
वहीं, दंतेवाड़ा-बायपास डंकनी-शंकनी नदी पर पुल का स्लेब गिरा होने से नए पुल निर्माण की जरूरत है। पल्ली-बारसूर में मादर नदी के पुल इतना क्षतिग्रस्त कि उस जगह में नए पुल निर्माण की आवश्यकता है। मेटापाल मार्ग में कोवरगांव नाला पहुंच मार्ग अत्यधिक क्षतिग्रस्त हुआ। सुकमा जिले के सुकमा- मलकानगिरी मुख्य जिला मार्ग में शबरी नदी का पुल पहुंच मार्ग, तोंगपाल-मारेंगा मार्ग में मारेंगानाला पुल का पहुंच मार्ग एवं कुकानार-गादीरास में फूलनदी के पुल कापहुंच मार्ग क्षतिग्रस्त होने से स्थानीय लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है।


ग्रामीणों को हो रही परेशानी
क्षतिग्रस्त पहुंच मार्ग और पुलों से स्थानीय लोगों को परेशानी होती है, खासकर उन ग्रामीण इलाकों में जहां आवागमन के अन्य साधन सीमित हैं। इन मरम्मतों से लोगों को दैनिक जीवन में आने वाली बाधाओं को दूर करने और सामान्य जनजीवन बहाल करने में मदद मिलेगी।

ढांचा को स्वीकृति का इंतजार
लोक निर्माण विभाग सेतु निर्माण जगदलपुर संभाग के एसडीओ संतोष दास ने इस संबंध में कहा कि बारिश एवं बाढ़ से क्षतिग्रस्त बुनियादी ढांचा किया गया है। इसकी स्वीकृति होने पर निविदा किया जाएगा, उसके बाद मरम्मत की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story