धर्मांतरण पर प्रहार: 70 लोगों ने की घर वापसी, विधायक भावना बोहरा ने पैर पखारकर किया स्वागत

धर्मांतरण पर प्रहार : 70 लोगों ने की घर वापसी, विधायक भावना बोहरा ने पैर पखारकर किया स्वागत
X

धर्मांतरित महिला के पैर पखारती विधायक भावना बोहरा 

कवर्धा जिले के पंडरिया से भाजपा विधायक भावना बोहरा के प्रयासों से 70 धर्मांतरित लोगों ने घर वापसी की है।

महेश मिश्रा- कवर्धा। पंडरिया विधानसभा के वनांचल क्षेत्रों में धर्मांतरण कराने वालों पर बड़ा प्रहार हुआ है। पंडरिया विधायक भावना बोहरा के प्रयासों से ग्राम झूमर, बोहिल, आगरपानी, नेउर और छिंदीडीह के 70 से अधिक जनजाति समाज के लोगों ने बुधवार को अपने मूल धर्म में वापसी की है।

कुई-कुकदुर स्थित विशेष पिछड़ी जनजाति छात्रावास मैदान में आयोजित संस्कृति गौरव सम्मान एवं अभिनंदन समारोह में विधायक बोहरा ने घर वापसी करने वालों के पैर पखारकर स्वागत और अभिनंदन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि घर वापसी केवल आस्था का विषय नहीं, बल्कि संस्कृति और पहचान को पुनः प्राप्त करने की दिशा में सशक्त कदम है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग प्रलोभन और विदेशी फंडिंग से संचालित गतिविधियों के जरिए आदिवासी समाज की संस्कृति और विरासत को नुकसान पहुँचा रहे हैं।

बड़ी संख्या में भाजपाई रहे मौजूद
उन्होंने स्पष्ट किया कि, भाजपा सरकार धर्मांतरण की ऐसी गतिविधियों को कभी सफल नहीं होने देगी। प्रदेश में धर्मांतरण रोकने के लिए कठोर कानून बनाए गए हैं और अवैध धर्म परिवर्तन करने पर 10 वर्ष तक की सजा का प्रावधान है। कार्यक्रम में कबीरधाम जिला भाजपा अध्यक्ष राजेन्द्र चंद्रवंशी, पूर्व नगर संघचालक हरीश लुनिया, मंडल अध्यक्ष बसंत वटिया सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता और क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story