चिल्फीघाटी में 20 किमी. लंबा जाम: लोहे से लदा ट्रैलर वाहन नाली में फंसा

ट्रैलर वाहन सड़क किनारे नाली में घुस जाने के कारण मार्ग अवरूद्ध हो गया
कवर्धा। जिले के चिल्फी थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाले नेशनल हाईवे 30 रायपुर-जबलपुर मार्ग में सोमवार को एक बार फिर लम्बे जाम की स्थिति निर्मित हो गई। बताया जाता है कि यहां घाटी स्थित नागमोरी में एक ट्रैलर वाहन के अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी नाली में घुस जाने के कारण मार्ग अवरूद्ध हो गया और देखते ही देखते मार्ग में आवागमन थम गया।
मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार की सुबह चिल्फी थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाली नेशनल हाईवे से होकर गुजर रहा एक लोहे से लदा ट्रैलर वाहन नागमोरी में अनियंत्रित होकर नाली में जा घुसा जिससे चौबिसों घंटे आमदरफ्त वाला रायपुर-जबलपुर मार्ग में जाम लगा गया। जाम लगने के बाद देखते ही देखते मार्ग के दोनो और सैकड़ों छोटी-बड़ी गाड़ियां फंसकर रह गई। यहां तक ही करीब 20 किलो मीटर के इस लम्बे जाम में यात्री बसो से लेकर एंबुलेंस जैसी इमरजेंसी सेवाओं में लगी वाहन भी फंसकर रह गई। जिससे यात्रियों के साथ ही मरीजों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
चिल्फी घाटी स्थित नागमोरी में ट्रैलर वाहन अनियंत्रित होकर नाली में जा घुसा जिससे चौबिसों घंटे आमदरफ्त वाला रायपुर-जबलपुर मार्ग में जाम लगा गया. @KabirdhamDist #Chhattisgarh #RoadJam #TruckDriver pic.twitter.com/5adXfLjfx5
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) September 3, 2025
12 घंटे से जंगल में फंसे यात्री
फंसे लोगों ने बताया कि जाम सोमवार की सुबह से लगा हुआ है, जो देररात तक नहीं खुल पाया है। करीब 12 घंटे से बीच जंगल में फंसे इन यात्रियों को उमस भरी गर्मी में भोजन पानी के अलावा कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
मार्ग खुलवाने का किया जा रहा प्रयास
चिल्फीघाटी के नागमोरी में सोमवार की सुबह लगे जाम की सूचना मिलने के बाद चिल्फी पुलिस बीते करीब 12 घंटों से जाम को खुलवाने मसक्त कर रही है लेकिन बताया जाता है कि उसे इस कार्य में अभी तक सफलता नहीं मिला पाई है। मार्ग के दोनों और करीब 10-10 किलोमीटर का जाम और उस पर बीच मार्ग में नाली में फंसा लोहे से लदा और नाली में फंसा ट्रैलर वाहन समस्या को गंभीर बनाए हुए हैं। नाली में फंसे ट्रेलर वाहन को निकालने के लिए न तो मौके पर क्रेन पहुंच पा रही है और नहीं कोई दूसरा रास्ता मिल पा रहा है। कुल मिलाकर यह जाम कब खुलेगा फिलहाल कह पाना मुश्किल दिखाई दे रहा है।
