कवर्धा में डिजी क्लास का शुभारंभ: डिप्टी सीएम शर्मा ने उपयोग और कार्यप्रणाली पर की चर्चा

डिजी बोर्ड में बच्चों को पढ़ाते हुए डिप्टी सीएम विजय शर्मा
संजय यादव- कवर्धा। छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा मंगलवार को कवर्धा पहुंचे। जहां उन्होंने ग्राम बिरकोना स्थित उच्चतर माध्यमिक शाला से कवर्धा विकासखंड के अंतर्गत संचालित 17 शासकीय स्कूलों में स्मार्ट क्लास रूम सुविधा का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने स्मार्ट कक्षाओं का स्कूली बच्चों के साथ रिबन काटकर शुभारंभ किया।
इस कार्यक्रम में कवर्धा विकासखण्ड के सभी स्कूल जहां स्मार्ट कक्षाओं की शुरुआत हो रही है। वहां के बच्चे वर्चुअल माध्यम से सीधे जुड़े। इस दौरान डिप्टी सीएम विजय शर्मा स्मार्ट क्लास में जाकर बच्चों के साथ बैठकर खुद भी विद्यार्थी बन गए। उन्होंने बच्चों के साथ बैठकर आदर्श विद्यार्थी की तरह डिजिटल बोर्ड के माध्यम से हृदय की संरचना, पौधों में पादप हार्मोन एवं इलेक्ट्रो केमिस्ट्री में बैटरी की कार्यप्रणाली के बारे में डिजिटल बोर्ड द्वारा जानकारी प्राप्त की।
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कवर्धा जिले के ग्राम बिरकोना स्थित उच्चतर माध्यमिक शाला के अंतर्गत संचालित 17 शासकीय स्कूलों में स्मार्ट क्लास रूम सुविधा का शुभारंभ किया। pic.twitter.com/b1rxasm2HQ
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) October 28, 2025
डिप्टी सीएम ने संचालन, उपयोग और कार्यप्रणाली के संबंध में की विस्तृत चर्चा
उन्होंने शिक्षकों के साथ डिजिटल कक्षा के संचालन, उपयोग एवं कार्यप्रणाली के संबंध में विस्तृत चर्चा की। उन्होंने स्वयं भी स्मार्ट बोर्ड संचालित कर इसकी उपयोगिता को परखा। उन्होंने इस पहल को जिले में डिजिटल शिक्षा व्यवस्था के सुव्यवस्थित विस्तार की दिशा में अभूतपूर्व कदम बताया। उन्होंने बच्चों से सीधा संवाद भी किया।
