कवर्धा में पकड़ाया फर्जी टीआई: धान परिवहन करने वाले वाहनों से करता था वसूली, खुद गिरफ्तार और उसके तीन साथी फरार

फर्जी टीआई
संजय यादव- कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा में फर्जी अफसर बनकर अवैध उगाही का गंभीर मामला सामने आया है। धान परिवहन करने वाले वाहनों से अवैध वसूली के आरोप में ग्रामीणों ने एक फर्जी टीआई को मौके पर ही पकड़ लिया। जबकि, उसके तीन साथी फरार हो गए। पूरा मामला जिले के केज़ेदाह गांव का है। ग्रामीणों का आरोप है कि रामकुमार श्रीवास खुद को पुलिस का टीआई बताकर धान परिवहन करने वाले वाहनों से अवैध वसूली कर रहा था।
बताया जा रहा है कि, आरोपी और उसके साथी तहसीलदार के शासकीय वाहन में घूमकर खुद को अधिकारी बताकर वाहनों को रोकते थे। इधर तहसीलदार मामले से खुद को अनजान बता रहें हैं। ग्रामीणों को जब शक हुआ तो उन्होंने आरोपी रामकुमार को पकड़कर बंधक बना लिया। आरोप है कि इस पूरे गिरोह में दो पुलिसकर्मी भी शामिल थे। वहीं वन विभाग के चेक पोस्ट में तैनात एक चौकीदार के साथ मारपीट का भी आरोप लगा है।
कवर्धा में धान परिवहन करने वाले वाहनों से अवैध वसूली के आरोप में ग्रामीणों ने एक फर्जी टीआई को मौके पर ही पकड़ लिया। जबकि, उसके तीन साथी फरार हो गए। pic.twitter.com/NzAyVdLCvF
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) December 24, 2025
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
सूचना मिलने पर लोहारा के तहसीलदार विवेक गुहैया मौके पर पहुंचे, लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने उन्हें भी घंटों तक घेरकर रखा। हालात बिगड़ते देख पुलिस बल मौके पर पहुंचा और ग्रामीणों को समझाइश देकर शांत कराया। पुलिस ने फर्जी टीआई रामकुमार श्रीवास को गिरफ्तार कर लिया है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है। मामले में बड़े अवैध उगाही करने वाले बड़े गिरोह का खुलासे होने की उम्मीद है।
कवर्धा में धान परिवहन करने वाले वाहनों से अवैध वसूली के आरोप में ग्रामीणों ने एक फर्जी टीआई को मौके पर ही पकड़ लिया। जबकि, उसके तीन साथी फरार हो गए। pic.twitter.com/irhaBQ4Hiv
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) December 24, 2025
