कवर्धा में बाक्साइट का अवैध खनन: दिन-रात गरज रहीं जेसीबी और पोकलेन मशीनें, एमपी से बुलाए गए 50 से 60 मजदूर

कवर्धा में बाक्साइट का अवैध खनन
X

अवैध उत्खनन करते हुए मजदूर 

कवर्धा जिले में बेखौफ तरीके से हजारों टन बॉक्साइट पत्थर का अवैध खनन किया जा रहा है। इस मुद्दे पर खनिज विभाग मौन है।

संजय यादव- कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में अवैध उत्खनन का खेल बेधड़क तरीके से किया जा रहा है। दलदली बॉक्साइट खदान के आसपास नदी-नालों को निशाना बनाकर बेखौफ तरीके से हजारों टन बॉक्साइट पत्थर का अवैध खनन किया जा रहा है। पिछले 15 दिनों से इलाके में दिन-रात जेसीबी और पोकलेन मशीनें गरज रही हैं। पत्थर निकाले जा रहे हैं और वहीं गिट्टी बनाकर ट्रकों के जरिए सप्लाई की जा रही है।

इस अवैध कारोबार से शासन और प्रशासन को लाखों रुपये के राजस्व का चूना लगाया जा रहा है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी खामोश नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि, मध्यप्रदेश से 50 से 60 मजदूरों को बुलाकर बड़े पैमाने पर पत्थर की तोड़ाई कराई जा रही है। भारी मशीनों की मौजूदगी और मजदूरों की आवाजाही के बावजूद किसी भी स्तर पर रोक-टोक नहीं हो रही।

उत्खनन पर चुप्पी साध कर बैठा है विभाग
सबसे हैरानी की बात यह है कि, खनिज विभाग आंख बंद कर बैठा है। लगातार हो रहे उत्खनन पर विभाग की चुप्पी कई गंभीर सवालों को जन्म दे रही है। क्या यह सब विभागीय मिलीभगत से चल रहा है? या फिर जानबूझकर नजरअंदाज किया जा रहा है। वहीं जब इस मामले में खनिज विभाग के अधिकारी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि, मैं नया-नया आया हूं, जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। अब बड़ा सवाल यह है कि, जांच कब होगी और क्या इस अवैध खेल पर रोक लगाकर कारवाई की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story