चिल्फी के जंगल में फंसी सैकड़ों गाड़ियां: घाटी पर एक वाहन खराब और फिर कई किमी लंबा जाम

नेशनल हाईवे 30 में चक्काजाम
महेश मिश्रा - कवर्धा। चिल्फी थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाले नेशनल हाईवे 30 में सोमवार की देर रात एक बार फिर चक्काजाम की गंभीर स्थिति निर्मित हो गई। बताया जा है कि यहां नागमोरी घाट के पास एक गाड़ी खराब हो गई, जिसके कारण मार्ग जाम हो गया है। मार्ग के दोनों ओर माल वाहक के साथ यात्री वाहनों की लम्बी कतारें लग गई हैं।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, चौबीसों घंटे आवाजाही वाले नेशनल हाईवे 30 में जाम लगने के बाद रात में ही इसकी सूचना चिल्फी पुलिस को दी गई, लेकिन मार्ग में वाहनों की लम्बी कतार होने के कारण पुलिस प्रशासन को भी मौके पर पहुंचने में घंटों लग गए। जिसके कारण जाम की स्थिति मंगलवार को भी बनी रही। लोगों की माने तो पुलिस प्रशासन सोमवार की रात से जाम खुलवाने के लिए मशक्कत करता रहा, लेकिन कई किलो मीटर लम्बा जाम अब तक नहीं खुल पाया है। चिल्फी थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाले नेशनल हाईवे 30 में जाम लगना आम बात हो चुकी है।
आलम ये है कि, सड़क मार्ग संकरा तथा घाटी में कई घुमावदार मोड़ होने की वजह से यहां आए दिन किसी ना किसी कारण से जाम की स्थिति बनी दिन किसी ना किसी कारण से जाम की स्थिति बनी रहती है। जिसके कारण यात्री बस, सब्जी-फल या जरुरी समान ट्रांसपोर्ट करने वाले माल वाहक संचालकों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बताया जाता है कि सोमवार की रात से लगे इस जाम में इन दिनो वंनाचल क्षेत्र चिल्फी में पड़ रही कड़ाके की ठंड में यात्री वाहन सवारों खासी परेशानी भुगतनी पड़ रही है। यात्रियों की माने उन्हें रात बीच जंगल में ठंड के बीच गुजारने बड़ी और भोजन पानी की किल्लत झेलनी पड़ी।
मार्ग खुलवाने का किया जा रहा है प्रयास
चिल्फीघाटी के नागमोरी में सोमवार की रात जाम की सूचना मिलने के बाद चिल्फी पुलिस बीते कई घंटों से जाम को खुलवाने का प्रयास कर रही है, लेकिन नागमोरी में वाहन के खराब होकर बंद पड़ जाने के कारण पुलिस प्रशासन को भी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के मुताबिक इस कई किलो मीटर लम्बे जाम के कारण मौके पर पहुंचना भी मुश्किल हो रहा है। बताया जाता है कि पुलिस प्रशासन को इस कार्य में अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है।
