नदी में बह गया ट्रैक्टर: कवर्धा के जिले के बैगा बहुल क्षेत्र में लगातार हो रही है बारिश, देखिए VIDEO

कवर्धा में मूसलाधार बारिश
X

भारी बारिश से नदी में आई बाढ़ से ट्रैक्टर बहा 

कवर्धा जिले के बैगा बहुल क्षेत्र की नेर्रा नदी में बाढ़ के पानी में एक ट्रैक्टर बह गया।

संजय यादव- कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में बैगा बाहुल्य क्षेत्रों में बीते 24 घंटे से मूसलाधार बारिश का कहर जारी है। तरेगांव क्षेत्र के झूमर छापर गांव की नेर्रा नदी में अचानक आई तेज़ बाढ़ के दौरान एक ट्रैक्टर नदी पार कर रहा था। पानी का बहाव इतना तेज़ था कि, ट्रैक्टर चालक किसी तरह जान बचाकर बाहर निकल आया, लेकिन बाढ़ ने ट्रैक्टर को अपने साथ बहा ले गई।

लगातार बारिश से क्षेत्र का ब्लॉक मुख्यालय से संपर्क पूरी तरह कट चुका है। वहीं, दर्जनों गांवों में बिजली सेवा ठप होने से अंधेरा पसर गया है और ग्रामीणों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं।

भारी बारिश से कई गांव टापू में तब्दील
वहीं पिछले दिनों जशपुर जिले में बीते 48 घंटे से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। नदी नालों में उफान आने के कारण कई गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है। पुलिया के बह जाने से आवागमन भी बुरी तरह से प्रभावित हुई है। भारी बारिश के चलते कई गांव टापू बनने की कगार पर पहुंच गई है।

दरअसल जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण बगीचा ब्लाक में सबसे बुरी स्थिति देखने को मिल रही है। यहां का कलिया गांव टापू बनने के कगार पर पहुंच गया है। गायलूंगा में भारी बारिश और बाढ़ से 3 पुल-पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई है। साथ ही मिट्टी के बहाव से सड़कें टूट गई है। जिस कारण कई मार्गों पर आवागमन बाधित हो गया है। बारिश के पानी के तेज बहाव से टूटी सड़क और पुलिया के किनारों पर मिटटी के कटाव होने से स्थिति भयावह हो गई है। बगीचा मुख्यालय जोड़ने वाली सिकटा नाला पर बने पुलिया की मिटटी और सड़क भी बह गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story