दुर्गा पंडाल में लगी आग: पीछे का हिस्सा जलकर खाक, प्रतिमा भी हुई खंडित

दुर्गा पंडाल में लगी आग : पीछे का हिस्सा जलकर खाक, प्रतिमा भी हुई खंडित
X

भारत माता चौक स्थित दुर्गा पंडाल में में लगी आग

कवर्धा जिले के भारत माता चौक स्थित दुर्गा पंडाल में अचानक आग लग गई। आग लगने से पंडाल के पीछे का हिस्सा जलाकर खाक हो गया है। वहीं सामने का हिस्सा सुरक्षित है।

संजय यादव-कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के भारत माता चौक स्थित दुर्गा पंडाल में अचानक आग लग गई। पंडाल के पीछे हिस्से में लगी आग से अंदर स्थापित दुर्गा मां का प्रतिमा खंडित हो गई। इस घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में लग गए। कुछ देर बाद आग पर काबू पाया गया।

आग लगने से पंडाल के पीछे का हिस्सा जलकर खाक हो गया है। वहीं सामने का हिस्सा सुरक्षित है। आग लगने के कारणों का अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पंडाल में आग लगने के दौरान पंडाल में मौजूद चार भक्त समय रहते सुरक्षित बाहर निकल गए । आगजनी की इस घटना से आयोजन समिति और श्रद्धालु दोनों स्तब्ध हैं। भारत माता चौक पर पहली बार आकर्षक और भव्य दुर्गा पंडाल बनाया गया था, जो श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ था।

बैग दुकान में लगी भीषण आग
वहीं 10 अगस्त को बिलासपुर जिले के तैबा चौक स्थित तीन मंजिला एमके बैग दुकान में भीषण आग लग गई। आग लगने से दुकान में रखे सारा सामान जलकर खाक हो गया। इसकी सूचना मिलते ही दमकल की टीम पर पहुंची और आग बुझाने में लग गई। दो घंटे के मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया गया। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। स्थानीय लोगों ने बताया कि, आग लगने के दौरान धमाके जैसी आवाज सुनाई दी। एसी कंप्रेसर या सिलेंडर ब्लास्ट होने की आशंका जताई जा रही है।

मकान में लगी भीषण आग, राजधानी के डीडी नगर में मचा हड़कंप
वहीं 5 जुलाई को राजधानी रायपुर के डीडी नगर इलाके में देर रात आगजनी की एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। गैस गोदाम के पीछे स्थित एक मकान में अचानक आग लग गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार, आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही मिनटों में घर का बड़ा हिस्सा इसकी चपेट में आ गया। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग और पुलिस को दी। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया और एक बड़ी दुर्घटना होने से टाल दी। गनीमत रही कि, इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस की जांच जारी है। यह पूरी घटना डीडी नगर थाना क्षेत्र का है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story